Advertisement

फोन चार्ज करने जाते हैं दूर गांव, फिर बॉलीवुड के गानों पर वीडियो बनाते हैं मशहूर Kili Paul

तनजान‍िया के इस भाई-बहन की जोड़ी का नाम है किली पॉल और नीमा. रातां लंब‍िया गाने पर ल‍िपस‍िंक के बाद वे सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो गए. पांच दिनों के अंदर उनके वीड‍ियो को एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसपर रिएक्ट किया था.

क‍िली पॉल क‍िली पॉल
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • तनजान‍िया का यह शख्स बन गया है इंटरनेट सेंसेशन
  • रातां लंब‍ियां गाने के बाद से हुए पॉपुलर
  • बॉलीवुड के लिए जल्द गाएंगे गाना

शेरशाह फिल्म का गाना रातां लंब‍ियां लंब‍िया इतना पॉपुलर हो चुका है कि कई लोग इसपर रील्स बनाते फिर रह हैं. पर इस गाने पर जब तनजान‍िया के भाई-बहन की एक जोड़ी ने वीड‍ियो बनाया तो यह और भी ज्यादा ह्यूज सेंसेशन बन गया. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसपर रिएक्ट किया था. 

गाने की पॉपुलैरिटी एक तरफ और इस भाई-बहन की जोड़ी की लोकप्र‍ियता एक तरफ. तनजान‍िया के इस भाई-बहन की जोड़ी का नाम है किली पॉल और नीमा. रातां लंब‍िया गाने पर ल‍िपस‍िंक के बाद वे सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो गए. पांच दिनों के अंदर उनके वीड‍ियो को एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले. इसके बाद से लोग उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स देखने लगे जिसमें और भी बॉलीवुड गानों पर दोनों भाई-बहन ल‍िपस‍िंक करते नजर आए. लोगों उनके बारे में भी जानना चाहते हैं. तो आइए बताते हैं वे कौन हैं और क्या है बॉलीवुड से उनका नाता. 

Advertisement

Katrina Kaif Vicky Kaushal को शादी से पहले गूगल ने बताया पति-पत्नी, देखें सबूत

एक इंटरव्यू में किली पॉल ने बतौर मसाई अपनी जिंदगी और बॉलीवुड स्टार्स से मिलने के अपने सपने पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा 'मुझे गाना और नाचना पसंद है और कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन बॉलीवुड गानों पर लिप-स‍िंक करूंगा. जुब‍िन नौट‍ियाल मेरे फेवरेट आर्ट‍िस्ट हैं.' 

शाहरुख से इंस्पायर है किली के ईयर‍िंंग्स 

बॉलीवुड में दिलचस्प को लेकर उन्होंने कहा 'मैं बॉलीवुड फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं. सनी देओल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ, ऋत‍िक रोशन...सनी देओल मेरे टीनेज के हीरो थे. मैं ज्यादातर एक्शन फ‍िल्म्स देखता था और ऋत‍िक रोशन की रोमांट‍िक फिल्में भी देखता था. मैंने शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना कई बार देखी है. उसने मेरे दिल को छू लिया. यहां तक क‍ि कोयला फिल्म की तरह मेरे ईयर‍िंग्स भी उन्हीं के तरह हैं. कभी भारत आया तो, मैं अपने सुपरस्टार्स सलमान खान, शाहरुख खान, ऋत‍िक रोशन, जैकी श्रॉफ से मिलना पसंद करूंगा.'

Advertisement

बॉलीवुड के लिए गाने वाले हैं किली पॉल 

किली पॉल ने बताया कि वे यूट्यूब पर एक गाने को कई बार देखते हैं, फिर गूगल में हर शब्द का अर्थ समझते हैं और फिर उसे प्रनाउंस करते हैं. दो दिन के अंदर वे गाने को पकड़ लेते हैं और वीड‍ियो रिकॉर्ड करते हैं. क्या बॉलीवुड में किसी के साथ काम करने की प्लान‍िंग कर रहे हैं किली पॉल? इस सवाल पर किली ने बताया कि वे कंपोजर तन‍िष्क बागची के लिए गाएंगे. 

क्या काम करते हैं किली? 

किली मूल रूप से गायों को चराते हैं. सुबह से शाम तक उनके साथ चलते हैं. फोन चार्ज करने के लिए भी उन्हें सबसे नजदीकी गांव तक पहुंचने के लिए दो घंटे चलना पड़ता है. अब जब उनके पास थोड़ा फेम है तो लोग उन्हें मोटर राइड ऑफर करते हैं. वे कहते हैं कि डांस करना उनके लिए बेस्ट कार्ड‍ियो है. 

अब तक कुंवारे हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, विक्की-कटरीना के बाद किसकी शादी का नंबर?

अपने पारंपर‍िक पहनावे पर कही ये बात

किली ने बताया कि ये उनका पारंपर‍िक मसाई पहनावा है. उन्होंने एक छुरी और छड़ी के साथ इसे अपनी पूरी जिंदगी पहना है. मसाई लोग कभी इसके ब‍िना घर से नहीं न‍िकलते हैं. ऐसा वे अपनी सुरक्षा के लिए करते हैं. 

Advertisement

आगे की क्या है प्लान‍िंग? इस सवाल पर किली पॉल ने कहा कि वे सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्क‍ि तमिल, तेलुगू और दूसरी भाषाओं के कंटेंट पर भी काम करेंगे. इस वक्त वे भांगड़ा डांस चैलेंज के लिए ट्रेन‍िंग ले रहे हैं. इसके बाद वे मूवी डायलॉग्स और कॉमेडी भी करेंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement