Advertisement

जाह्नवी कपूर को है Vulgar दिखने का डर, रिवीलिंग आउटफिट पहनने पर होती है ट्रोलिंग, बोलीं- मुझे इसकी परवाह...

कॉफी विद करण शो में जाह्नवी ने अपने आउटफिट्स के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें शाइनी कपड़े पसंद हैं. सिजलिंग ड्रेस और जिम वियर पहनने पर होने वाली ट्रोलिंग पर भी अब जाह्नवी ने रिएक्ट किया है.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

श्रीदेवी की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर बी टाउन की टॉप राइजिंग एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. जाह्नवी की एक्टिंग को तो फैंस ने पसंद किया ही है, लेकिन एक्ट्रेस के सुपर सिजलिंग लुक्स के लोग दीवाने हैं. जाह्नवी का ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट अक्सर चर्चा में रहता है. लेकिन कई बार रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से जाह्नवी को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. 

Advertisement

कपड़ों को लेकर क्या बोलीं जाह्नवी कपूर?

कॉफी विद करण शो में जाह्नवी ने अपने आउटफिट्स के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें शाइनी कपड़े पसंद हैं. सिजलिंग ड्रेस और जिम वियर पहनने पर होने वाली ट्रोलिंग पर भी अब जाह्नवी ने रिएक्ट किया है. फिल्म कंपैनियन संग खास बातचीत में जाह्नवी ने हॉट दिखने के प्रेशर के बारे में खुलकर बात की है.

जाह्नवी को है वल्गर दिखने का डर...

जाह्नवी ने कहा- जिम एक ऐसी जगह है, जहां लोग मुझे सबसे ज्यादा देखते हैं. कुछ दिन ऐसे भी होते हैं, जब मैं सिर्फ कंफर्टेबल दिखना चाहती हूं. मैं इस बात की परवाह नहीं करती कि अगर फोटो अलग एंगल से लिए गए तो क्या ये वल्गर दिखेगा? इस चीज से मुझे इरिटेशन होती है. मैं इस बात की परवाह नहीं करती कि लोग मुझे प्रीटी कहेंगे या फिर हॉट, बल्कि मुझे इस बात की परवाह होती है कि किसी को मैं वल्गर तो नहीं लग रही. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे कहा- मुझे नहीं लगता कि कोई भी लड़की वल्गर दिखने के लिए घर से निकलती होगी. कई बार आपकी तस्वीरें गलत एंगल से क्लिक हो जाती हैं और लोग आपके बारे में सोच बना लेते हैं और आपको कैरेक्टर असैसिनेट करते हैं, जबकि आप अपने कंफर्ट को देखकर अपनी च्वॉइस बनाती हैं.

जाह्नवी कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म धड़क से फिल्मों में एंट्री की थी. वे जल्द ही फिल्म गुड लक जैरी में दिखेंगी. इसके अलावा वरुण धवन संग भी जाह्नवी स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement