Advertisement

क्यों टूटा करण जौहर से कार्तिक आर्यन का दोस्ताना, मोटी फीस की डिमांड बनी वजह?

धर्मा प्रोडेक्शन की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था- प्रोफेशनल परिस्थितियों की वजह से, हमने शांत रहने का निर्णय लिया है. हम Collin D'Cunha के निर्देशन में बन रही दोस्ताना 2 की दोबारा कास्टिंग कर रहे हैं. प्लीज ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करिए.

करण और कार्तिक करण और कार्तिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

एक्टर कार्तिक आर्यन के दोस्ताना 2 से बाहर होने की खबरों ने बॉलीवुड के गलियारों में खलबली मचा दी थी. हर जगह इसी बात की चर्चा थी. कार्तिक इस फिल्म से बाहर क्यों हुए इसे लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया. धर्मा प्रोडेक्शन की तरफ से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था- प्रोफेशनल परिस्थितियों की वजह से, हमने शांत रहने का निर्णय लिया है. हम Collin D'Cunha के निर्देशन में बन रही दोस्ताना 2 की दोबारा कास्टिंग कर रहे हैं. प्लीज ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करिए. 

Advertisement

कार्तिक की बढ़ी मार्केट वैल्यू बनी रोड़ा

अब बॉलीवुड हंगामा ने कार्तिक के फिल्म से बाहर होने की खबर के पीछे के कारण के बारे में बताया गया है. बॉलीवुड हंगामा  के सोर्स के मुताबिक, '2019 में कार्तिक दोस्ताना 2 में आए थे, 2-3 करोड़ के साथ. और अब उनकी मार्केट वैल्यू 10 करोड़ रुपये से अधिक है. सबसे पहले, उन्होंने करण को अपनी फीस में बढ़ोतरी के लिए कहा, क्योंकि पिछले दो सालों में उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ गई. जबकि करण को ये अनप्रोफेशनल लगा कि बीच में इस तरह से पैसे पर फिर से बात करना. उन्होंने एक और फिल्म, मिस्टर लेले के साथ इसकी भरपाई करने की बात की.'
 
'कार्तिक ने भी फिल्म पर आने के लिए सहमति व्यक्त की. लेकिन उन्हें फिर पता चला कि मिस्टर लेले में विक्की कौशल ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है. उन्हें इसके बारे में नोटिफाई भी नहीं किया गया. कार्तिक इसलिए भी धर्मा प्रोडक्शन से नाराज थे, जब उन्होंने शशांक खेतान की योद्धा को शाहिद कपूर को दे दिया. हालांकि शाहिद ने जल्द ही इसे छोड़ दिया, लेकिन उन्होंने कभी भी कार्तिक से इस भूमिका के लिए संपर्क नहीं किया.'

Advertisement

क्लिक करें:  हाथों में चूड़ा, गले में वरमाला, दुल्हन बनी सुगंधा ने शेयर की तस्वीर, लिखा पति के नाम नोट

आगे सोर्स ने लिखा- इस बीच, कार्तिक ने दोस्ताना 2 की शूटिंग शुरू नहीं करने के लिए कोविड 19 महामारी को कारण बताया और करण ने भी उन्हें पुश नहीं किया. लेकिन जब कार्तिक ने धमाका के लिए शूटिंग शुरू कर दी तो करण परेशान थे. उनकी एक मीटिंग हुई जिसमें करण ने अपनी निराशा व्यक्त की.


क्लिक करें: कोरोना से जंग लड़ चुका है एक्ट्रेस अविका गौर का परिवार, कहा- 'ये डरावना था'

ऐसी भी खबरें आईं कि कार्तिक चाहते थे कि करण उन्हें शरण शर्मा की फिल्म के लिए साइन करें तभी वो दोस्ताना 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. 

सोर्स ने आखिर में बताया- करण को लगा कि ये कार्तिक की तरफ से अनप्रोफेशनल था और इसी कारण से दोनों के बीच अनबन हुई. वहीं कार्तिक को लग रहा था कि वो अपने काम के लिए अंडरपेड हैं और वो फिल्म के लिए बड़े सेलिंग प्वॉइंट हैं और करण ने भी दूसरी फिल्म में उन्हें लेने के वादे को पूरा नहीं किया. कार्तिक और जाह्नवी के बीच में भी कुछ ईश्यूज चल रहे थे. इन्हीं सब कारणों से कार्तिक फिल्म से बाहर हो गए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement