Advertisement

Ranbir Kapoor को नंबर 8 से प्यार क्यों है? मां नीतू कपूर से जुड़ी है वजह...

नंबर 8 रणबीर कपूर का लकी नंबर है. अब रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें नंबर 8 से इतना लगाव क्यों है? अगर अभी तक नहीं पता...तो यहां जान लीजिए!

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • लकी नंबर 8 को लेकर रणबीर ने खोला राज
  • फुटबॉल गेम से है रणबीर को प्यार

बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को नंबर 8 से कितना लगाव है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. रणबीर हमेशा नंबर 8 को अपने पास रखते हैं. लेकिन एक्टर के सभी फैंस हमेशा ये जानने को बेताब रहते हैं कि आखिर रणबीर को नंबर से इतना प्यार क्यों है? लेकिन अब रणबीर कपूर ने खुद ही इस राज का खुलासा करते हुए बता दिया है कि आखिर वो नंबर 8 को अपने लिए लकी क्यों मानते हैं. 

Advertisement

नंबर 8 को लकी क्यों मानते हैं रणबीर?

दरअसल, शनिवार को रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड के कई एक्टर्स 'ऑल स्टार फुटबॉल मैच' में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना हुए. अब दुबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें नंबर 8 से इतना लगाव क्यों है. 

 


कौन हैं लॉक अप के विनर Munawar Faruqui? कम उम्र में विवादों से जुड़ा है नाता 

रणबीर की फुटबॉल जर्सी का नंबर भी 8 ही है. रणबीर ने नंबर 8 के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे नंबर 8 से अजीब सी फेसिनेशन है, क्योंकि इसी दिन 8 जुलाई को मेरी मां का बर्थडे भी होता है. इसके अलावा नंबर 8 जिस तरह से दिखता है. ये इनफिनिटी को दर्शाता है. इसलिए मैं हमेशा नंबर 8 पहनता हूं.  

Advertisement

आलिया के वेडिंग लुक में भी छाया रहा था नंबर 8
नंबर 8 रणबीर कपूर का लकी नंबर है. यही वजह है कि उनकी शादी में भी हर चीज नंबर 8 से कनेक्टेड थी. शादी में आलिया के मंगलसूत्र से लेकर कलीरों तक, हर चीज में नंबर 8 छाया रहा था. रणबीर के लिए आलिया ने अपने वेडिंग लुक में खासतौर पर नंबर को शामिल किया था. 

Shah Rukh Khan जैसा स्वैग और लुक्स... किंग खान के हमशक्ल की तस्वीरें देख होंगे हैरान, कौन है इब्राहिम कादरी? 

वहीं, रणबीर की बात करें तो एक्टिंग के साथ उन्हें फुटबॉल से भी काफी प्यार है. एक्टर को कई मौकों पर फुटबॉल गेम खेलते हुए स्पॉट किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement