Advertisement

Sameera Reddy के पिता ने पूछा- सफेद बाल कलर क्यों नहीं करतीं? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

फोटो के कैप्शन में समीरा रेड्डी ने बताया कि उनके पिता इस बात को लेकर चिंतित थे कि उनके सफेद बालों को देखकर लोग उन्हें किस तरह जज करेंगे. समीरा ने लिखा, "मेरे पिता ने पूछा कि मैं अपने सफेद बाल कवर क्यों नहीं कर रही हूं? उन्हें डर था कि लोग मुझे जज करेंगे. मैंने जवाब दिया कि अगर करेंगे तो क्या. क्या उनका ये मतलब है कि मैं बूढ़ी हो गई हूं. सुंदर नहीं हूं, तैयार नहीं हूं, अपीलिंग नहीं हूं?"

समीरा रेड्डी समीरा रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • समीरा रेड्डी ने शेयर किए खास फोटोज
  • एक्ट्रेस ने बताया बाल कलर ना करने का कारण
  • समीरा की पोस्ट हुई वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी लंबे समय से इंड्स्ट्री से दूर हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अनफिल्टर कंटेंट शेयर करती रहती हैं. अब समीरा ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने सफेद बाल फ्लॉन्ट करते हुए अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. फोटो के साथ समीरा ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है. 

Advertisement

सफेद बालों को क्यों कलर नहीं कर रहीं समीरा?
फोटो के कैप्शन में समीरा रेड्डी ने बताया कि उनके पिता इस बात को लेकर चिंतित थे कि उनके सफेद बालों को देखकर लोग उन्हें किस तरह जज करेंगे. समीरा ने लिखा, "मेरे पिता ने पूछा कि मैं अपने सफेद बाल कवर क्यों नहीं कर रही हूं? उन्हें डर था कि लोग मुझे जज करेंगे. मैंने जवाब दिया कि अगर करेंगे तो क्या. क्या उनका ये मतलब है कि मैं बूढ़ी हो गई हूं. सुंदर नहीं हूं, तैयार नहीं हूं, अपीलिंग नहीं हूं?"

समीरा ने आगे लिखा, "मैंने उनसे कहा कि मैं इन चीजों के बारे में पागल नहीं हूं, जैसे मैं पहले हुआ करती थी और यह स्वतंत्रता एक मुक्ति है. मैं पहले हर 2 हफ्ते में बालों पर कलर करती थी, ताकि कोई भी सफेद रंग को ना देख पाए. लेकिन अब मैं अपना खुद का समय लेती हूं और जब मुझे लगता है या मेरा मन करता है तभी कलर करती हूं." 

Advertisement

रेड स्वेटर में ऋचा चड्ढा ने शेयर की बचपन की फोटो, लिखा- 90 के दशक का मेट गाला लुक 

यहां देखें समीरा रेड्डी की पोस्ट-

सेलेब्स का फेवरेट रहा है अलीबाग, शाहरुख से विरुष्का तक के आलीशान घर मौजूद 

समीरा ने कम किया 7 किलो वजन
बता दें कि हाल ही में समीरा रेड्डी ने अपने 92 किलो वजन से 7 किलो वजन कम किया है. इसकी जानकारी भी समीरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी थी. उन्होंने यह भी बताया था कि वो दिवाली तक अपना और वजन कम करेंगी. 

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं समीरा
समीरा रेड्डी रेस, मुसाफिर और मैंने दिल तुझको दिया जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब वो अपने बच्चों और फैमिली को अपना वक्त दे रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement