Advertisement

Brahmastra 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे Aryan Khan! शाहरुख खान के बाद बनेंगे 'वानरास्त्र', क्या है वायरल तस्वीर का सच?

आर्यन खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान के लाडले बेटे ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के पोस्टर पर ‘वानरास्त्र’ के रूप में नजर आ रहे हैं. लेकिन ये ब्रह्मास्त्र 2 का असली पोस्टर नहीं है, बल्कि इसे आर्यन खान के फैंस ने बनाया है.

आर्यन खान आर्यन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

Brahmastra 2: सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कब अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे? ये सवाल हर किसी मन में है. आर्यन के फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार हैं. आर्यन कब फिल्मों में काम करेंगे ये तो नहीं पता, लेकिन उनके फैन पेज ने सिनेमा लवर्स को खास ट्रीट दे दी है. 

ब्रह्मास्त्र 2 के पोस्टर पर छाए आर्यन

Advertisement

आर्यन खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान के लाडले बेटे ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के पोस्टर पर ‘वानरास्त्र’ के रूप में नजर आ रहे हैं. ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के पोस्टर में आर्यन खान को ‘वानरास्त्र’ के अवतार में देखकर फैंस तो खुशी से झूम उठे हैं. लेकिन ये ब्रह्मास्त्र 2 का असली पोस्टर नहीं है, बल्कि इसे आर्यन खान के फैंस ने बनाया है.

‘ब्रह्मास्त्र 2’ के पोस्टर पर आर्यन खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर हर जगह छाई हुई है. आर्यन खान का ये पोस्टर भले ही उनके फैंस ने बनाया है, लेकिन लोग इसे देखकर सुपर एक्साइटेड हो गए हैं. शाहरुख खान के बाद ‘वानरास्त्र’ के अवतार में उनके लाडले आर्यन को देखने की फैंस डिमांड कर लगे हैं. वायरल फोटो पर एक फैन ने कमेंट किया- यंग वानरास्त्र के रूप में आर्यन खान को देखने का इंतजार नहीं कर सकती हूं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाओ...ब्रह्मास्त्र 2. 

Advertisement

 

ब्रह्मास्त्र में शाहरुख ने छोड़ी गहरी छाप

फैंस ने तो बता दिया है कि अगर शाहरुख खान के बाद वो किसी को ‘वानरास्त्र’ के रोल में देखना चाहते हैं तो वो शाहरुख खान के नवाब आर्यन खान हैं. आपको पता ही होगा कि ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान का 20 मिनट का कैमियो दिखा था. वह वानरास्त्र के रोल में छा गए थे. ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान का कैमियो मूवी लवर्स के लिए चेरी ऑन द केक जैसा रहा.

छोटे से किरदार में शाहरुख ने अपनी दमदार एक्टिंग से इस तरह छाप छोड़ी कि फैंस उनके दीवाने हो गए. फैंस शाहरुख के किरदार पर बेस्ड फिल्म की मांग करने लगे. शाहरुख के बाद अब  वानरास्त्र के रोल के लिए ऐसा क्रेज आर्यन खान के लिए देखने को मिल रहा है. 

वैसे क्या आप आर्यन खान को ब्रह्मास्त्र 2 में देखना चाहते हैं? बताइगा जरूर...

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement