Advertisement

Aryan Khan Drug Case: Shah Rukh Khan के मन्नत में होगा NCB का सर्च ऑपरेशन!

सभी गिरफ्तार आठ के आठ आरोपी अलग-अलग ग्रुप में शिप पर पहुंचे थे, इसलिए उनके बाकी साथी जो ड्रग्स का सेवन कर रहे थे वह रेड की सूचना होने के बाद मौके से फरार हो गए हैं. इस मामले में अभी छापेमारी की जा रही है और बड़ी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
तनसीम हैदर
  • मुंबई ,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • शाहरुख के घर मन्नत में होगी तलाशी
  • आर्यन खान के ड्रग केस के कारण आ सकती है नौबत

दिल्ली में चल रही है एनसीबी की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. साथ ही मुंबई में गिरफ्तार आरोपियों के घर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. एनसीबी सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी की प्रक्रिया के बाद एनडीपीएस कानून में हर आरोपी के घर हाउस सर्च का भी प्रावधान है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई स्थित मन्नत में भी एनसीबी सर्च ऑपरेशन होगा? 

Advertisement

सभी गिरफ्तार आठ के आठ आरोपी अलग-अलग ग्रुप में शिप पर पहुंचे थे, इसलिए उनके बाकी साथी जो ड्रग्स का सेवन कर रहे थे वह रेड की सूचना होने के बाद मौके से फरार हो गए हैं. इस मामले में अभी छापेमारी की जा रही है और बड़ी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है. 

आर्यन ने खाया एनसीबी के मेस का खाना 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन का सबसे करीबी दोस्त अरबाज मर्चेंट आखिर ड्रग्स कहां से लाता था, इस बात की जानकारी एनसीबी को मिल चुकी है. एनसीबी ने अब तक क्रूज से 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है. रव‍िवार को आर्यन ने एनसीबी के मेस का ही खाना खाया. उसे बाहर का कोई भी खाना उपलब्ध नहीं कराया गया था. 

कौन है ये शख्स? जिसके साथ वायरल हो रही आर्यन खान की फोटो 

Advertisement

क्या करते हैं केस में गिरफ्तार आरोपी 

गिरफ्तार आरोपियों में मुनमुन धमेचा दिल्ली बेस्ट मॉडल हैं जो बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग करती हैं और वे चरस का सेवन कर रही थीं. गिरफ्तार इश्मित चड्ढा दिल्ली का एक बड़ा बिजनेसमैन है, वही मोहक जायसवाल का भी दिल्ली में बड़ा कारोबार है. 

Aryan Khan Drugs Case: पुराना है बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन, संजय से फरदीन तक ये स्टार्स फंसे

गिरफ्तार गोमीत चोपड़ा जाना माना हेयर स्टाइलिस्ट है और दिल्ली के योजना विहार का रहने वाला है. गोमीत की मां ने कल अपने बेटे से मुंबई एनसीपी दफ्तर में मुलाकात भी की थी. आरोपी विक्रांत दिल्ली के दिल्ली की प्राइवेट कंपनी में प्रोडक्टिविटी हेड के पद पर काम करता है. वहीं आरोपी सजीता नूपुर दिल्ली की एक बिजनेसमैन हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement