
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी तो आपने देखी ही होगी. साउथ की बड़ी हिट मूवी जिसका हिंदी वर्जन कबीर सिंह भी सुपर डुपर हिट रहा. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली. लेकिन इस पर काफी विवाद भी हुआ था. इसे एंटी फेमिनिस्ट फिल्म कहा गया. मूवी का एक सीन था जहां अर्जुन रेड्डी (विजय देवरकोंडा) ने अपनी लेडीलव को गुस्से में थप्पड़ मारा. इस सीन पर बवाल भी मचा था.
अर्जुन रेड्डी विवाद पर क्या बोले विजय देवरकोंडा?
कॉफी विद करण 7 के लेटेस्ट एपिसोड में विजय देवरकोंडा अपनी को-स्टार अनन्या पांडे संग नजर आए थे. शो में करण जौहर ने एक्टर से उनके अर्जुन रेड्डी रोल और उसके विवाद पर सवाल किया. जवाब में विजय देवरकोंडा ने बताया कि बतौर एक्टर वे कैरेक्टर को जज नहीं करते. वे जिस कैरेक्टर के साथ कनेक्ट नहीं कर पाते उसे करना पसंद नहीं करते. उन्होंने अर्जुन रेड्डी की क्योंकि वे कैरेक्टर को समझे. ये समझा कि क्यों अर्जुन रेड्डी ने उस तरह से बिहेव किया. उन्हें ये फिल्म एंटी फेमिनिस्ट नहीं लगी. अर्जुन ने प्रीती पर हाथ उठाया ये सही है या नहीं वे नहीं बता सकते. लेकिन लोगों को इससे आपत्ति होना लाजमी है.
रियल में अर्जुन रेड्डी नहीं हो सकता, बोले विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा ने कहा रियल लाइफ में वे कभी किसी महिला पर हाथ नहीं उठा सकते. करण जौहर ने पूछा- विजय देवरकोंडा कभी अर्जुन रेड्डी नहीं हो सकता? जवाब में एक्टर ने कहा- नहीं, मैं कभी अपना हाथ नहीं उठाऊंगा. अगर बात वहां तक पहुंचती है जहां मुझे किसी महिला पर इस कदर गुस्सा आएगा तो मैं वॉकआउट करूंगा. मामला उस पॉइंट तक नहीं पहुंचेगा जहां चीजें अपमानजनक हो जाएंगी. मेरे ख्याल है कभी कुछ ज्यादा स्ट्रेसफुल हो तो वॉक ऑफ करना बेहतर ऑप्शन है.
विजय देवरकोंडा की बात में दम तो है. वैसे विजय चाहे स्क्रीन पर एग्रेसिव दिखते हैं मगर रियल लाइफ में वे काफी शांत हैं. इसका उदाहरण आपको कॉफी विद करण में उनकी अपीयरेंस से मिल जाएगा. विजय देवरकोंडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म लाइगर 25 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसे ग्रैंड स्केल पर बनाया गया है. फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी. मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया, देखना होगा फिल्म रिलीज के बाद क्या धमाल मचाती है.