Advertisement

कान्स के जिस रेड कारपेट पर जलवा बिखेरने को तैयार ऐश्वर्या-कियारा, वहां क्यों जा रहे हैं राजपाल यादव?

राजपाल यादव ने यूं तो नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह के रोल्स से अपनी पहचान बनाई है. लेकिन कॉमेडियन के तौर पर तो उनकी छवि फैंस के बीच दमदार बनी हुई है. ऐसे में उनका विदेश में हो रहे कान्स फेस्टिवल के दौरान रेड कारपेट पर वॉक करते दिखना फैंस को जरूर हैरानी में डाल रहा है.

कान्स पहुंचे राजपाल यादव कान्स पहुंचे राजपाल यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. पहले दिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दीप्ति सधवानी ने ऑरेंज गाउन में अपना जलवा बिखेरा, तो वहीं अब ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी भी छा जाने को तैयार हैं. लेकिन आपकी हैरानी और बढ़ जाएगी जब हम आपको बताएंगे कि इस कान्स के रेड कारपेट पर अब राजपाल यादव का भी डेब्यू हो गया है. कान्स की लिस्ट में राजपाल का नाम शुमार देख आपको भी शॉक लगा होगा. सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसे फैशन परेड वाले फिल्म फेस्टिवल में राजपाल यादव का क्या काम? लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह है. चलिए हम आपको बताते हैं. 

Advertisement

कान्स पहुंचे राजपाल यादव

राजपाल यादव ने यूं तो नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह के रोल्स से अपनी पहचान बनाई है. लेकिन कॉमेडियन के तौर पर तो उनकी छवि फैंस के बीच दमदार बनी हुई है. ऐसे में उनका विदेश में हो रहे कान्स फेस्टिवल के दौरान रेड कारपेट पर वॉक करते दिखना फैंस को जरूर हैरानी में डाल रहा है. दरअसल, एक्टर अपनी फिल्म 'काम चालू है' आने वाली है. इसकी स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान होनी है. इस वजह से राजपाल कान्स का हिस्सा बने हैं. उनके साथ डायरेक्टर पलाश मुच्छल भी मौजूद थे. इसकी तस्वीरें खुद एक्टर ने शेयर की हैं. 

कान्स में दिखाई गई फिल्म

राजपाल यादव ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अपना एक्साइटमेंट शो किया. राजपाल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि IMPAA ने मेरी फिल्म को इतना पसंद किया और कान्स के लिए भेजा. एक्टर ने बताया कि उन्हें इस फेस्टिवल के लिए पहले भी बुलाया गया था लेकिन वो इसे किसी फिल्म की वजह से ही अटेंड करना चाहते थे. वो बहुत खुश हैं कि फिल्म को इतनी पहचान मिल पा रही है. ये बहुत मायने रखता है. राजपाल ने कहा कि ये किसी भी फिल्म के लिए यहां दिखाया जाना बहुत सम्मान की बात है. ये फिल्मों के व्यापार केंद्र की तरह है, इसलिए फिल्म का वहां जाना गर्व की बात है. राजपाल को बहुत खुशी है कि वो इतनी अच्छी कंटेंट वाली फिल्म को ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने में सक्षम हैं. 

Advertisement

काम चालू है फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड बताई जा रही है. इस फिल्म में राजपाल यादव, मनोज पाटिल का किरदार निभा रहे हैं, जो सड़क दुर्घटना में अपनी बेटी को खो देता है. फिल्म 19 मई से जी5 पर स्ट्रीम होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement