Advertisement

यौन शोषण केस: अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्ट्रेस पायल ने दर्ज कराई शिकायत

पायल घोष ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट करके अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि करीब 6 साल पहले अनुराग ने अपने घर पर शोषण करने की कोश‍िश की थी.

पायल घोष और अनुराग कश्यप पायल घोष और अनुराग कश्यप
विद्या
  • मुंबई ,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:03 AM IST

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने मंगलवार को डायरेक्टर के ख‍िलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. उन्होंने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान साथ में उनके वकील नितिन सतपुते भी थे.

पायल के वकील नितिन सतपुते ने रेप की वारदात की तारीख याद न होने के आरोपों पर कहा कि पीड़िता को सबकुछ याद है और उसने वारदात से जुड़ी हर जानकारी दी भी है. उन्होंने कहा कि ऐसा सोची समझी रणनीति के तहत किया गया था. क्योंकि हमें लगा था कि आरोपी सबूत नष्ट करने की कोशिश करेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि पायल घोष ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट करके अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि करीब 6 साल पहले अनुराग ने अपने घर पर जबरन कोशिश की थी. पायल के इस आरोप के बाद हंगामा मच गया. 
 

आजतक से बातचीत में पायल ने कहा था ये
आजतक से बात करते हुए पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप दिखाते हैं कि वो औरतों की इज्जत करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो ऐसे नहीं हैं. वो नकाब पहनकर रखते हैं. उन्होंने जैसे एक्ट्रेसेज के नाम लेकर बताया उससे साबित होता है कि औरतों के लिए अनुराग के मन में कोई इज्जत नहीं है. 

सफाई दे चुके हैं अनुराग कश्यप
इस मामले पर अनुराग कश्यप खुद सामने आकर अपना पक्ष रख चुके हैं. उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए थे.  उन्होंने ट्वीट में लिखा था- अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. ये बस शुरुआत है. बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. ये भी पता है कि पता नहीं कहां कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं .इंतज़ार है. इसके साथ ही अनुराग ने अपने वकील का बयान जारी करते हुए इस मामले पर अपना पक्ष रखा था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement