Advertisement

Article 370 ने पहले वीकेंड में दिया बड़ा सरप्राइज, 3 दिन में Yami Gautam की फिल्म ने की इतनी कमाई

'आर्टिकल 370' ने पहले वीकेंड में शाहिद की फिल्म की बराबरी कर ली है. फाइनल कलेक्शन सामने आने पर दोनों फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन ऑलमोस्ट बराबर नजर आएगा. 'फाइटर' के बाद ये दोनों फिल्में बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर दमदार वीकेंड लेकर आई हैं.

'आर्टिकल 370' फिल्म 'आर्टिकल 370' फिल्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' का ट्रेलर आने के बाद से ही इसके लिए सॉलिड माहौल बनता नजर आ रहा था. एक ऐतिहासिक राजनीतिक फैसले को बेहतरीन सिनेमेटिक अंदाज में पर्दे पर लेकर आई 'आर्टिकल 370' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. इसे जितने अच्छे रिव्यूज मिले, जनता ने भी फिल्म की उतनी ही तारीफ की. सॉलिड स्टोरीटेलिंग और दमदार वर्ड ऑफ माउथ के दम पर पहले ही दिन से यामी गौतम की फिल्म ने थिएटर्स में दबदबा बनाना शुरू कर दिया. 

Advertisement

करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली 'आर्टिकल 370' से, पहले दिन दो-ढाई करोड़ रुपये के करीब ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही थी. मगर इस फिल्म ने पहले ही दिन से सभी अनुमानों को पीछे छोड़ना शुरू कर दिया. 'आर्टिकल 370' की ये रफ्तार अगले दो दिन भी जारी रही और अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने पहले वीकेंड में भी धुआंधार कमाई कर ली है. 

'आर्टिकल 370' का शानदार रन 
शुक्रवार को यामी की फिल्म ने 'सिनेमा लवर्स डे' का पूरा फायदा उठाया और 99 रुपये के टिकट की वजह से इसे खूब ऑडियंस मिली. इससे फिल्म को जनता की जमकर तारीफ मिली और खूब माहौल बना. इस पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का असली फायदा शनिवार को हुआ जब नॉर्मल टिकट रेट्स के बावजूद 'आर्टिकल 370' को बॉक्स ऑफिस पर 35% का जंप मिला. दूसरे दिन फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

Advertisement

अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि एक बार फिर से फिल्म की कमाई में हल्का सा जंप आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे दिन 'आर्टिकल 370' ने 10.50 से 11 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है. यानी फाइनल आंकड़े सामने आने के बाद 'आर्टिकल 370' का वीकेंड कलेक्शन 26 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगा.
 
शाहिद की फिल्म के बराबर पहुंची 'आर्टिकल 370'
यामी की फिल्म आने के पहले से थिएटर्स में चल रही 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने भी पहले वीकेंड में सॉलिड कलेक्शन किया था. शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ने पहले वीकेंड में 26.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

अब 'आर्टिकल 370' ने पहले वीकेंड में शाहिद की फिल्म की बराबरी कर ली है. फाइनल कलेक्शन सामने आने पर दोनों फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन ऑलमोस्ट बराबर नजर आएगा. 'फाइटर' के बाद ये दोनों फिल्में बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर दमदार वीकेंड लेकर आई हैं. 

आदित्य जांभले के डायरेक्शन में बनी 'आर्टिकल 370' को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है, जो खुद 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर थे. 'उरी' की ही तरह 'आर्टिकल 370' की फिल्ममेकिंग भी जनता को बहुत इम्प्रेस कर रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले सोमवार से यामी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूती के साथ टिकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement