Advertisement

Article 370 कर रही जमकर कमाई, Yami Gautam की फिल्म ने एक हफ्ते में लगाई हाफ सेंचुरी

पहले हफ्ते में 'आर्टिकल 370' ने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कलेक्शन कर लिया है. शुक्रवार से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है. वीकेंड में शनिवार-रविवार फिर से कलेक्शन में जंप लेकर आएंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वीकेंड में फिल्म क्या कमाल करती है.

'आर्टिकल 370' में यामी गौतम 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी धमाकेदार हिट देने वाले आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनी 'आर्टिकल 370' भी बड़ी हिट बन गई है. यामी गौतम के शानदार काम से सजी इस फिल्म को पहले दिन से ही क्रिटिक्स की तारीफ और जनता का पॉजिटिव रिस्पॉन्स जमकर मिला है. 

शुक्रवार को सस्ते टिकट दामों एक साथ आई 'आर्टिकल 370' ने दमदार ओपनिंग कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की. थिएटर्स में यामी की फिल्म ने अब एक हफ्ता पूरा कर लिया है और दमदार कमाई के साथ दूसरे हफ्ते की शुरुआत करने जा रही है. 

Advertisement

पहले हफ्ते में सॉलिड निकली 'आर्टिकल 370'
यामी की फिल्म को चरों तरफ से मिल रही तारीफों का खूब फायदा मिला और पहले वीकेंड में 'आर्टिकल 370' ने बहुत दमदार कमाई की. अपने पहले वीकेंड में 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके आई ये फिल्म सोमवार को भी टिकने में कामयाब रही. वर्किंग डेज में भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार दमदार बनी रही और सोमवार से बुधवार तक फिल्म ने रोजाना 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करना जारी रखा. 

गुरुवार को भी 'आर्टिकल 370' ने अपना ये रूटीन बरकरार रखा है. सातवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही अब पहले हफ्ते में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 38.82 करोड़ रुपये हो गया है.

एक हफ्ते में लगाई हाफ सेंचुरी
'आर्टिकल 370' के मेकर्स ने आंकड़े शेयर करते हुए बताया था कि मंगलवार तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 44.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. बुधवार-गुरुवार को फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन ही 6 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. इससे इतना तय है कि एक हफ्ते बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ से अच्छा-खासा आगे है. 

Advertisement

शुक्रवार से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है. वीकेंड में शनिवार-रविवार फिर से कलेक्शन में जंप लेकर आएंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वीकेंड में फिल्म क्या कमाल करती है. इस वीकेंड का कलेक्शन ही तय करेगा कि 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार बताई जा रही ये 'आर्टिकल 370' 60 करोड़ तक पहुंच पाती है या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement