Advertisement

मंडे को थोड़ी स्लो पड़ी Yami Gautam की Article 370, मगर चौथे दिन भी की दमदार कमाई

यामी गौतम की फिल्म ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स का फायदा पूरे वीकेंड उठाया और दमदार कलेक्शन किया. अब फिल्म के असली टेस्ट, सोमवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ रही हैं. ये बता रही हैं कि 'आर्टिकल 370' के लिए चौथा दिन थोड़ा स्लो जरूर रहा, मगर फिल्म ने मंडे को भी दमदार कलेक्शन किया है.

'आर्टिकल 370' में यामी गौतम 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

यामी गौतम की दमदार परफॉरमेंस से सजी फिल्म 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में ऑडियंस के दिल जीतने में कामयाब हुई है. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू मिले. 'आर्टिकल 370' को कश्मीर पर बेस्ड बेस्ट फिल्मों में से एक बताया गया. डायरेक्टर आदित्य जांभले ने जिस दमदार तरीके से एक उलझे हुए नैरेटिव को जनता के लिए एंगेजिंग स्टाइल में बड़े पर्दे पर पेश किया है, वो बहुत असरदार है. 

Advertisement

क्रिटिक्स की तारीफ ही नहीं 'आर्टिकल 370' को पहले ही दिन से वर्ड ऑफ माउथ भी बहुत पॉजिटिव मिला. शुरुआती शोज देखकर लौटी जनता ने फिल्म की जमकर तारीफ की. पॉजिटिव रिस्पॉन्स और पहले दिन 99 रुपये के टिकट के खास ऑफर ने पहले ही दिन से 'आर्टिकल 370' को बॉक्स ऑफिस पर खूब फायदा पहुंचाया. 

यामी गौतम की फिल्म ने इस रफ्तार का फायदा पूरे वीकेंड उठाया और दमदार कलेक्शन किया. अब फिल्म के असली टेस्ट, सोमवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ रही हैं जो बता रही हैं कि 'आर्टिकल 370' के लिए चौथा दिन थोड़ा स्लो जरूर रहा, मगर फिल्म ने मंडे को भी दमदार कलेक्शन किया है. 

मंडे को धीमी पड़ी मगर डटी रही 'आर्टिकल 370'
शुक्रवार को 'आर्टिकल 370' ने 6.12 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन से शुरुआत की थी. दूसरे दिन फिल्म का टिकट 99 रुपये से बढ़कर नॉर्मल रेट्स पर आ गया मगर इसके बावजूद, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने कमाल दिखाया और यामी की फिल्म ने शनिवार को 9.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

Advertisement

शनिवार को बड़े जंप के बाद रविवार को भी 'आर्टिकल 370' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाना जारी रखा. फिल्म ने एक बार फिर से अच्छा जंप लिया और इस बार दहाई का आंकड़ा पार कर लिया. रविवार को 'आर्टिकल 370' के 10.25 करोड़ रुपये कमाए. 

पहले वीकेंड में 25.45 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन कर के आई इस फिल्म ने सोमवार को भी दम तो दिखाया ही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बता रहे हैं कि चौथे दिन 'आर्टिकल 370' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी 4 दिन में यामी की फिल्म ने करीब 29 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 

शुक्रवार के मुकाबले हल्की है गिरावट
शुक्रवार से रविवार के बीच 'आर्टिकल 370' की कमाई में लगतार जंप आना जारी था. ऐसे में सोमवार को फिल्म की कमाई, रविवार के मुकाबले थोड़ी ज्यादा कम नजर आ रही है. फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन, तीसरे दिन के मुकाबले करीब 70% तक कम हुआ है. मगर शुक्रवार के हिसाब से ये कलेक्शन 50% से भी कम ही गिरा है. 

'आर्टिकल 370' अब मंगलवार से 3 करोड़ की रेंज में ही आगे बढ़ती नजर आएगी. ऐसे में गुरुवार को, एक हफ्ता पूरा होने पर फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ रुपये से ज्यादा नजर आएगा. करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. मीडियम बजट फिल्म के लिए पहले हफ्ते का ये कलेक्शन बहुत दमदार कहा जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement