Advertisement

जब रानी मुखर्जी ने फिल्म करने से किया मना, यश चोपड़ा ने दी पेरेंट्स को लॉक करने की धमकी

रानी ने बताया कि यश चोपड़ा ने उनके मम्मी-पापा को अपने ऑफ‍िस में बुलाया था. और उनके मम्मी-पापा वहां यह बताने के लिए गए थे कि उनकी बेटी यानी रानी मुखर्जी साथ‍िया फिल्म नहीं करना चाहती हैं. बाद में यश ने उन्हें कॉल किया और कहा कि वे फिल्म को ना कर बहुत बड़ी गलती कर रही हैं.

रानी मुखर्जी-यश चोपड़ा रानी मुखर्जी-यश चोपड़ा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • साथ‍िया फिल्म के लिए रानी ने किया था इनकार
  • यश चोपड़ा ने रानी को दी थी धमकी
  • बाद में हिट साबित हुई थी फिल्म

रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. वे अपनी फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू में वायरल हो रहा है जब डायरेक्टर और रानी के ससुर यश चोपड़ा ने रानी के पेरेंट्स को एक कमरे में लॉक कर देने की उन्हें धमकी दी थी. 

एक थ्रोबैक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने बताया था कि उन्होंने शुरुआत में यशराज बैनर तले बनी फिल्म साथ‍िया को करने से मना कर दिया था. उनके इनकार पर यश चोपड़ा ने उन्हें धमकी दे डाली थी कि अगर वे फिल्म के लिए हां नहीं कहेंगी तो वे रानी के पेरेंट्स को कमरे में लॉक कर देंगे.     

Advertisement

आठ महीने तक रानी के पास नहीं था कोई काम 

इस इंटरव्यू में रानी ने बताया था क‍ि मुझसे दोस्ती करोगी फिल्म के बाद उनके पास लगभग आठ महीने तक कोई फिल्म नहीं थी. कई फिल्म क्रिट‍िक्स और मैगजीन्स ने ये तक कह दिया था कि रानी मुखर्जी का कर‍ियर खत्म हो गया है. इस बातों से रानी को कोई फर्क नहीं पड़ता था, वे ऐसा काम चाहती थीं जिसपर वे दिल से भरोसा कर सके. 

पापा बनने वाले हैं 'थांगाबली', Kratika Sengar ने बेबी बंप फ्लॉट कर शेयर की गुडन्यूज

उन्होंने बताया कि यश चोपड़ा ने उनके मम्मी-पापा को अपने ऑफ‍िस में बुलाया था. और उनके मम्मी-पापा वहां यह बताने के लिए गए थे कि उनकी बेटी यानी रानी मुखर्जी साथ‍िया फिल्म नहीं करना चाहती हैं. बाद में यश ने उन्हें कॉल किया और कहा कि वे फिल्म को ना कर बहुत बड़ी गलती कर रही हैं. इसी के बाद यश चोपड़ा ने कमरे को लॉक कर दिया और रानी से कहा कि वे जब तक फिल्म करने के लिए हां नहीं कहेंगी तब तक वे उनके पेरेंट्स को जाने नहीं देंगे. 

Advertisement

Aryan की सुरक्षा को लेकर Shah Rukh Khan का अहम फैसला, अपने बॉडीगार्ड को सौंपी बेटे की जिम्मेदारी!

रोमांट‍िक हिट में शुमार है रानी-विवेक की साथ‍िया 

फिल्म साथ‍िया की बात करें तो 20 दिसंबर 2002 में रिलीज यह फिल्म बॉलीवुड की आइकॉनिक रोमांट‍िक हिट्स में से एक है. फिल्म में रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल्स में थे. फिल्म की कहानी, उनका अभ‍िनय और गाने सभी दर्शकों के दिल पर छा गए थे. बॉक्स ऑफ‍िस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement