Advertisement

सलीम-जावेद की डाक्यूमेंट्री में क्यों दिखे KGF स्टार यश? बॉलीवुड के लेजेंड राइटर्स से है रॉकी भाई का ये कनेक्शन

डाक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मेन' में बॉलीवुड के कई बड़े नाम जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान सलीम-जावेद के सफर पर बात कर रहे हैं. मगर इसमें एक नाम ऐसा था जिसने सभी को सरप्राइज किया- KGF स्टार यश. अब ये वजह सामने आई है कि यश इस डाक्यूमेंट्री में कैसे आए.

सलीम-जावेद, यश सलीम-जावेद, यश
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

'शोले' 'दीवार' और 'जंजीर' जैसी आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्में लिख चुकी राइटर जोड़ी सलीम-जावेद का नाम इन दिनों खूब चर्चा में है. वजह है अमेजन प्राइम की नई डाक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मेन'. सलीम खान और जावेद अख्तर ने 1982 में अलग होने से पहले 24 बॉलीवुड फिल्में लिखीं जिनमें से 22 ब्लॉकबस्टर रहीं. 

इस जोड़ी का सफर सिर्फ हिंदी ही नहीं, इंडियन सिनेमा के लिए भी यादगार है क्योंकि इन्होंने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर बड़े पर्दे को 'एंग्री यंगमैन' की इमेज दी. डाक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मेन' में बॉलीवुड के कई बड़े नाम जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान सलीम-जावेद के सफर पर बात कर रहे हैं. मगर इसमें एक नाम ऐसा था जिसने सभी को सरप्राइज किया- KGF स्टार यश. अब ये वजह सामने आई है कि यश इस डाक्यूमेंट्री में कैसे आए. 

Advertisement

KGF का सलीम-जावेद कनेक्शन
'एंग्री यंग मेन' की डायरेक्टर नम्रता राव ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें KGF फिल्म में यश का किरदार रॉकी, सलीम-जावेद के लिखे हीरो कैरेक्टर 'विजय' जैसा लगता है. 

नम्रता ने कहा, 'वो भी कोयले की खदान में काम करता है और नीचे जाने के लिए वैसी ही लिफ्ट यूज करता है. 'दीवार' की तरह उसकी मां भी एक सबवे के नीचे रहती है. वो अपनी मां से वादा करता है कि एक बड़ा आदमी बनकर दिखाएगा... मुझे ये बहुत दिलचस्प लगा कि आज भी लोगो रॉकी के किरदार से कितना कनेक्ट करते हैं. हमने इसी बारे में बात की. यश उनके (सलीम-जावेद) काम का बहुत सम्मान करते हैं और उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं. उन्हें बुलाने के लिए मुझे बहुत मनाने की जरूरत नहीं पड़ी. इसमें शामिल होकर वो बहुत खुश हुए.' 

Advertisement

बता दें, कन्नड़ सिनेमा में 'रॉकिंग स्टार' कहे जाने वाले यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 1' 2018 में थिएटर्स में रिलीज हुई. उनकी इस फिल्म ने ऑरिजिनल कन्नड़ वर्जन के साथ-साथ हिंदी में भी जमकर कमाई कीऔर दर्शकों की फेवरेट फिल्म बन गई. 

2022 में जब 'KGF चैप्टर 2' थिएटर्स में रिलीज हुई तो ये पूरे देश में बहुत बड़ी फिल्म बन गई. यश की इस फिल्म ने हिंदी में कमाई के ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो किसी ने सोचे भी नहीं थे. 435 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ ये आज भी हिंदी की टॉप 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल है. 

यश की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट 'टॉक्सिक' पर काम शुरू किया है. इसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं और रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसमें कियारा अडवाणी और नयनतारा जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज काम कर रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement