Advertisement

Yeh Kaali Kaali Ankhein का आ रहा है दूसरा सीजन, ताहिर राज भसीन ने कही ये बात

ताहिर राज भसीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी फिल्म 'लूप लपेटा' रिलीज होने वाली है, जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में ताहिर एक ऐसा किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसे जुए की बुरी लत लगी होती है.

ये काली काली आंखें ये काली काली आंखें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST
  • 'ये काली काली आंखें' का आ रहा है दूसरे सीजन
  • फैन्स हुए एक्साइटेड

एक्टर ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी की वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' के दूसरे सीजन की घोषणा हो चुकी है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. इससे ताहिर और श्वेता को घर-घर में पहचान मिल चुकी है. पहले सीजन के हिट होने के बाद वेब सीरीज के मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन को जल्द लाने की अनाउंसमेंट कर डाली है. ताहिर राज भसीन ओटीटी प्लेटफॉर्म के नई स्टार बन चुके हैं. इसके दूसरे सीजन की घोषणा से ताहिर राज भसीन काफी खुश हैं. 

Advertisement

ताहिर हैं एक्साइटेड
ताहिर का कहना है कि इंडिया में जिस तरह इस वेब सीरीज को प्यार मिला है, मुझे लगता है कि इससे मेरे अंदर अपने काम को लेकर आत्मविश्वास आया है. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मैंने वेब सीरीज में विक्रांत का रोल अदा किया. एक बार फिर पर्दे पर मैं इस रोल को निभाने वाला हूं, जिसके लिए मैं खासी एक्साइटेड हूं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर स्टोरी में आगे क्या हुआ है. वह इस बार अपने प्यार को बचाएगा या पॉलिटिक्स के बीच फंसेगा. या फिर अपनी नफरत को प्यार में बदलने पर मजबूर हो जाएगा. 

ताहिर ने आगे कहा कि मैं इसकी आगे की कहानी के बारे में बहुत ज्यादा तो कुछ नहीं बता सकता, लेकिन यह जरूर कह सकता हूं कि लोग इसके दूसरे सीजन में काफी थ्रिलिंग जर्नी देखेंगे. मैं दर्शकों से उम्मीद कर रहा हूं कि जिस तरह उन्होंने इसके पहले सीजन को प्यार दिया, दूसरे को भी उसकी तरह सराहना मिलेगी. 

Advertisement

बम-कट्टे वालों से हवाई चप्पल लेकर मुकाबला करने चले हैं ताहिर, ट्विस्ट और खूनी संघर्ष से भरी है सीरीज

ताहिर राज भसीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी फिल्म 'लूप लपेटा' रिलीज होने वाली है, जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में ताहिर एक ऐसा किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसे जुए की बुरी लत लगी होती है. 50 मिनट में तापसी पन्नू को 50 लाख रुपये अरेंज करने होंगे. वह यह कैसे करती हैं, यह तो फिल्म देखने के बाद ही लोगों को पता चलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement