Advertisement

कैमरे के सामने गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुए Yo Yo Honey Singh, गाया 'मेरी जान...' गाना, मिली Kiss

पत्नी संग तलाक के बाद हनी सिंह को टीना ठडानी में अपनी ड्रीम गर्ल मिल गई हैं. वे टीना संग रिश्ते में हैं. हनी सिंह टीना ठडानी संग ही अपना ज्यादातर टाइम गुजारते हैं. अब न्यू ईयर का जश्न भी उन्होंने टीना संग ही मनाया. हनी सिंह अपनी स्वीटहार्ट टीना के लिए 'मेरी जान...मेरी जान' गाना भी गाया.

यो यो हनी सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड टीना ठडानी यो यो हनी सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड टीना ठडानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने नए साल का वेलकम अपनी डार्लिंग गर्लफ्रेंड टीना ठडानी संग किया. हनी सिंह ने गर्लफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया साथ ही फैंस संग एक खास वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में हनी सिंह लेडी लव टीना संग रोमांटिक होते हुए नजर आए. दोनों का रोमांस चर्चा में बना हुआ है. 

गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक हुए हनी सिंह

Advertisement

पत्नी संग तलाक के बाद हनी सिंह को टीना ठडानी में अपनी ड्रीम गर्ल मिल गई हैं. वे टीना संग रिश्ते में हैं. हनी सिंह टीना ठडानी संग ही अपना ज्यादातर टाइम गुजारते हैं. अब न्यू ईयर का जश्न भी उन्होंने टीना संग ही मनाया. 

हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को नए साल की बधाई देते हुए खास वीडियो शेयर किया. वीडियो में हनी सिंह कैमरे के सामने अपनी लेडी लव संग रोमांटिक होते दिखे. टीना भी हनी पर जमकर प्यार लुटा रही हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर सर्दी में गर्मी का माहौल हो गया है. 

हनी सिंह अपनी स्वीटहार्ट टीना के लिए 'मेरी जान...मेरी जान' गाना भी गा रहे हैं. तभी हनी सिंह की गर्लफ्रेंड उन्हें प्यार से Kiss करती हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

हनी सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हैप्पी न्यू ईयर सभी लवर्स को. ये लवर्स का सीजन है, हेटर्स का नहीं. हनी सिंह के इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. 

पत्नी संग तलाक के बाद हनी सिंह को मिला टीना का साथ

हनी सिंह का पत्नी शालिनी तलवार से सितंबर 2022 में तलाक फाइनल हुआ था. हनी सिंह का उनकी पत्नी संग 20 साल पुराना रिश्ता टूटा तो हर कोई हैरान रह गया. लेकिन तलाक के चंद महीनों बाद ही हनी सिंह की जिंदगी में टीना ठडानी आ गईं और उन्होंने फैंस के चहेते रैपर की जिंदगी में फिर से प्यार की मिठास घोल दी. दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते हैं. आपको टीना और हनी सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री कैसी लगी बताना मत भूलिएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement