Advertisement

हनी सिंह के 'स्टेज आजतक मिलियनेयर इंडिया टूर' की दिल्ली में धूम, जानें कॉन्सर्ट की पूरी जानकारी

करीब 20,000 फैंस, टॉप सेलिब्रिटीज और शानदार स्टेज सेटअप के साथ हनी सिंह का 'स्टेज आजतक मिलियनेयर इंडिया टूर' सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं है, बल्कि ये लाइफ में सिर्फ एक बार एक्सपीरियंस करने जैसा होने वाला है. आइए जानते हैं कॉन्सर्ट से जुड़ी खास बातें...

दिल्ली में होने जा रहा है यो यो हनी सिंह का मिलियनेयर टूर दिल्ली में होने जा रहा है यो यो हनी सिंह का मिलियनेयर टूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

म्यूजिक इंडस्ट्री के 'OG रैपर' यो यो हनी सिंह इन दिनों पूरे इंडिया में अपने कॉन्सर्ट 'स्टेज आजतक मिलियनेयर इंडिया टूर' को लेकर छाए हुए हैं. मुंबई और लखनऊ में हाउसफुल शोज करने के बाद, हनी सिंह अब अपने होमटाउन दिल्ली आ गए हैं. उनका कारवां अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आ चुका है, जहां वो अपने फैंस और म्यूजिक लवर्स का दिल जीतते नजर आएंगे.

Advertisement

करीब 20,000 फैंस, टॉप सेलिब्रिटीज और शानदार स्टेज सेटअप के साथ ये सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं है, बल्कि ये लाइफ में सिर्फ एक बार एक्सपीरियंस करने जैसा होने वाला है. आइए बताते हैं क्यों आपको दिल्ली में होने वाले 'स्टेज आजतक x मिलियनेयर इंडिया टूर' को मिस नहीं करना चाहिए?

काफी सालों के बाद हनी सिंह अपने घर दिल्ली वापस एक सोल्ड आउट शो के साथ आ रहे हैं, जहां से उनका बहुत गहरा और निजी नाता रहा है. दिल्ली के करमपुरा में पले-बड़े हनी सिंह का इस शहर से बहुत गहरा लगाव रहा है और अब ये 'स्टेज आजतक मिलियनेयर इंडिया टूर' इतिहास बनाने के लिए तैयार है.

इस कॉन्सर्ट में हनी सिंह के माता-पिता भी शामिल होने वाले हैं, जो अपने बेटे को अपने होमटाउन में स्टेज पर परफॉर्म करता देखेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि ये पल उनके लिए काफी इमोशनल होने वाला है, जिसमें कुछ पुरानी यादें और पूरी दिल्ली की एनर्जी भी शामिल होगी. आइए जानते हैं कॉन्सर्ट से जुड़ी खास बातें...

Advertisement

सिर्फ 2 मिनट रिकॉर्ड टाइम में बिकीं सारी टिकट

दिल्ली के लोगों के दिलों में हनी सिंह के लिए बेशुमार प्यार भरा हुआ है, जिसका प्रूफ है कि उनके कॉन्सर्ट की सारी टिकट सिर्फ 2 मिनट में सोल्ड आउट हो गईं. रैपर के फैंस ने जैसे ही उनके कॉन्सर्ट की टिकट्स लाइव देंखी, उन्होंने सीधा उसे खरीदना शुरू कर दिया. जिससे ये साबित होता है कि फैंस अपने पूरे जोश और जुनून से हनी सिंह का दिल्ली में ग्रैंड वेलकम करने के लिए तैयार हैं. अगर आप भी टिकट खरीदने में लकी साबित हो पाए हैं, तो अपने आप को इस शानदार क्लब का एक अनमोल हिस्सा समझिएगा. 

बेहतरीन प्रोडक्शन और सरप्राइज से भरा होगा कॉन्सर्ट

हनी सिंह का 'स्टेज आजतक मिलियनेयर इंडिया टूर' कोई मामूली कॉन्सर्ट नहीं है. बल्कि ये एक इंटरनेशनल लेवल का कॉन्सर्ट है, जिसमें एक बड़े से स्टेज के साथ शानदार विजुअल्स, खास तरह का म्यूजिक बैंड, बेहतरीन साउंड और लाइटिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा. और मेन शो जो 7.30 बजे से शुरू होगा, उससे पहले एक प्री-परफॉरमेंस भी होगा. चाहे आप मिलियनेयर पिट में हो या डाइमंड लाउंज में, ये शो आपको 360 डिग्री का एक सॉनिक विजुअल ट्रीट देने का वादा करता है जो आपको क्रैजी कर देगा. 

दिल्ली के ए-लिस्ट सेलिब्रिटी भी होंगे कॉन्सर्ट में शामिल

Advertisement

हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए सिर्फ फैंस ही नहीं, दिल्ली के कई बड़े सितारे जो स्पोर्ट्स, म्यूजिक, सोशल मीडिया की दुनिया से हैं वो भी यहां आने वाले हैं. जिसमें से कुछ नाम जैसे शार्क टैंक फेम अश्नीर ग्रोवर, सिंगर रश्मीत कौर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नायाब मिधा और युवराज दुआ और कॉमेडियन गौरव कपूर भी शामिल होंगे. 

दिल्ली के लिए है एक खास प्ले लिस्ट

दिल्ली की जनता को हनी सिंह की तरफ से कुछ खास देखने को मिलने वाला है. एक सरप्राइज प्ले लिस्ट है, जो मुंबई और लखनऊ वाले कॉन्सर्ट से बिल्कुल अलग और हटके होने वाली है.

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम जैसा शानदार और ग्रैंड वेन्यू

जब बात आती है एक बड़े स्केल इवेंट्स को होस्ट करने की, तब इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से बेहतर कोई और वेन्यू नहीं हो सकता है. अपने शानदार क्वालिटी के साउंड, बड़ी स्पेस और बेहतरीन वीआईपी एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता ये वेन्यू, इतने बड़े स्केल वाले कॉन्सर्ट को होस्ट करने के लिए परफेक्ट माना जाता है. 20,000 फैंस जो लगातार शोर मचाते रहेंगे, उनकी एनर्जी स्टेडियम में बहुत अनोखी और रोंगटे खड़े कर देने वाली होगी.

कॉन्सर्ट के लिए टिप्स, सिक्योरिटी, गाइडलाइन्स और एंट्री डिटेल्स

कॉन्सर्ट के लिए एंट्री शाम 6 बजे से होनी शुरू हो जाएगी और क्योंकि सभी लोग अंदर आराम से आ पाएं इसके लिए आपका टाइम पर आना जरूरी है. देरी से आने वालों को अंदर एंट्री नहीं मिल पाएगी. अपने साथ एक फोटो आईडी लेना ना भूलें, क्योंकि वेन्यू में 12 वर्ष से कम की उम्र वालों को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा. अंत में सभी की अच्छे से सिक्योरिटी चैकिंग होगी, ताकि कोई स्टेडियम के अंदर गलत चीजें लेकर ना जा पाए. 

Advertisement

तो हां, आप अपने आप को एक ऐतिहासिक होमकमिंग के लिए तैयार कर लीजिए ताकि आप एक हाउसफुल क्राउड, टॉप सेलिब्रिटीज और एक शानदार एक्सपीरियंस देने वाले कॉन्सर्ट को देख पाएं. क्योंकि आप यो यो हनी सिंह का दिल्ली में 'स्टेज आजतक मिलियनेयर इंडिया टूर' मिस नहीं करना चाहेंगे.

 

हनी सिंह का 'स्टेज आजतक मिलियनेयर इंडिया टूर' का पूरा शेड्यूल:

मुंबई: 22 फरवरी
लखनऊ: 28 फरवरी
दिल्ली: 1 मार्च
इंदौर: 8 मार्च
पुणे: 14 मार्च
अहमदाबाद: 15 मार्च
बेंगलुरु: 22 मार्च
चंडीगढ़: 23 मार्च
जयपुर: 29 मार्च
कोलकाता: 5 अप्रैल

स्टोरी इनपुट: दिपाली पटेल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement