Advertisement

यश राज फिल्म्स ने किया चार बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान

वरुण वी. शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म बंटी और बबली 2, 19 नवंबर, 2021 को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पृथ्वीराज, 21 जनवरी 2022 को दुनियाभर में रिलीज होगी. इस फिल्म से मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. 

सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • यश राज ने किया फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान
  • बंटी और बबली 2 से शमशेरा तक का ऐलान

यशराज फिल्म्स बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है. यशराज के बैनर तले बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं. यशराज फिल्म्स ने अपनी चार बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. इन फिल्मों में बंटी और बबली 2, पृथ्वीराज, जयेशभाई जोरदार और शमशेरा शामिल हैं.

इस दिन रिलीज होंगी फिल्में

वरुण वी. शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म बंटी और बबली 2, 19 नवंबर, 2021 को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पृथ्वीराज, 21 जनवरी 2022 को दुनियाभर में रिलीज होगी. इस फिल्म से मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. 

Advertisement

Ranveer Singh की 83 को मिली रिलीज डेट, क्रिसमस पर देंगे सिनेमाघरों में दस्तक

रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार अगले साल 25 फरवरी 2022 को बड़े पर्दे उतरेगी. दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा की रिलीज डेट का ऐलान भी किया गया है. यह फिल्म अगले साल 18 मार्च 2022 को रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ वाणी कपूर भी नजर आएंगी. वहीं संजय दत्त भी इसमें अहम भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement