Advertisement

'जरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन से किया सरप्राइज, इंडस्ट्री के लिए गुड न्यूज लाई विक्की-सारा की फिल्म

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म बिजनेस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज लेकर आई है. फिल्म का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं किया गया था. माना जा रहा था कि फिल्म की शुरुआत कुछ खास नहीं होने वाली. लेकिन इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन एक खुशनुमा सरप्राइज लेकर आया है.

विक्की कौशल, सारा अली खान विक्की कौशल, सारा अली खान
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

'द केरल स्टोरी' को थिएटर्स में रिलीज हुए ऑलमोस्ट एक महीना पूरा होने वाला है. लेकिन इस फिल्म के बाद से बॉलीवुड की कोई दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं कर पाई. ऐसा भी नहीं है कि इस बीच कोई चर्चित हिंदी प्रोजेक्ट रिलीज ही हुआ हो. पिछले 4 हफ्तों में जाने-पहचाने सितारों में, नवाजुद्दीन सिद्दिकी की 'जोगीरा सारा रा रा' और विद्युत जामवाल की 'IB71' ही रिलीज हुईं. लेकिन इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस का गणित लगाने वालों को बिल्कुल भी परेशान नहीं किया. इसीलिए फिल्म बिजनेस की निगाहें विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' पर टिकी थीं, जो शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई है. 

Advertisement

विक्की और सारा की फिल्म का ट्रेलर भी बहुत ठंडा था. इस ट्रेलर पर आया रिस्पॉन्स बता रहा था कि फिल्म के लिए कोई खास माहौल नहीं बन रहा. लेकिन 'जरा हटके जरा बचके' को जनता में चर्चा दिलाई फिल्म के पहले गाने ने. अरिजीत सिंह का गाया 'फिर और क्या चाहिए' आते ही जबरदस्त पॉपुलर हो गया. गाने के जरिए जनता में फिल्म के लिए अवेयरनेस क्रिएट हुई. 

फिर भी ये भरोसा जता पाना मुश्किल था कि 'जरा हटके जरा बचके' अच्छी कमाई करने वाली है. अब शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स आने लगी हैं. विक्की-सारा की फिल्म ने पहले ही दिन ऐसी कमाई की है कि लोग हैरान रह जाएंगे. इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन इंडस्ट्री के लिए एक गुड न्यूज भी लेकर आया है. 

'जरा हटके जरा बचके' का ओपनिंग कलेक्शन 
शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमान बता रहे हैं कि सुबह की धीमी शुरुआत के बाद विक्की-सारा की फिल्म को दोपहर से दर्शकों का साथ मिलना शुरू हुआ. उम्मीद की जा रही थी कि पहले दिन 'जरा हटके जरा बचके' पहले दिन 3 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन कर सकती है. दर्शकों ने बहुत तारीफ की थी मामला 4 करोड़ तक पहुंच सकता है. लेकिन शुक्रवार का दिन खत्म होने तक फिल्म ने ऐसी कमाई की है जो किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है. 'जरा हटके जरा बचके' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.  

Advertisement

स्पेशल ऑफर का मिला फायदा 
'जरा हटके जरा बचके' के लिए टिकट के दाम बहुत ज्यादा नहीं रखे गए हैं. ऊपर से शुक्रवार को फिल्म के टिकट पर एक के साथ एक फ्री का स्पेशल ऑफर भी था. इस ऑफर ने फिल्म को बहुत फायदा दिलाया है. लॉकडाउन के बाद से कई लोग इस बात पर जोर दे चुके हैं कि उत्तर भारत के थिएटर्स में टिकट के दाम, फिल्मों के अच्छे बिजनेस में एक बड़ी रुकावट बन रहे हैं. 

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' की रिलीज के समय भी टिकट्स पर एक के साथ एक फ्री वाला ऑफर रखा गया था. लेकिन जनता ने कार्तिक और कियारा अडवाणी की फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया. 'शहजादा' ने पहले दिन करीब 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'शहजादा' के हीरो, कार्तिक का स्टारडम अच्छा खासा माना जाता है और उनकी इस फिल्म का स्केल-बजट सब काफी बड़ा था. उस हिसाब से 'शहजादा' की ओपनिंग बहुत ठंडी थी और आखिरकार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही हुई. 

'जरा हटके जरा बचके' का रिपोर्टेड बजट 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये फिल्म रिलीज भी 2000 से कम ही स्क्रीन्स पर हुई है. ऐसे में 5.49 करोड़ रुपये की शुरुआत काफी सॉलिड है. विक्की की फिल्म पहले वीकेंड में आराम से 20 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है और ये इसके लिए एक अच्छा आंकड़ा होगा. 

Advertisement

इंडस्ट्री के लिए लाई अच्छी खबर 
लॉकडाउन के बाद से ही मीडियम बजट में बनी, सोशल टॉपिक पर बनी फिल्मों का न चलना फिल्म बिजनेस के लिए एक हीनता की बात थी. आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव इस ट्रेंड के सबसे बड़े शिकार रहे. दोनों की ही फिल्में जिनका कंटेंट दमदार और मजेदार था, बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में नाकाम रहीं. ऐसे में 'जरा हटके जरा बचके' का कलेक्शन इंडस्ट्री के लिए ये उम्मीद लेकर आया है कि जनता पॉलिटिकल कहानियों के लिए ही नहीं, छोटे बजट की दूसरी फिल्मों के लिए भी थिएटर्स में आ रही है. 

विक्की-सारा की फिल्म को शुरुआत तो अच्छी मिली है. अब नजर इस बात पर रहेगी कि शनिवार को फिल्म को कैसा जंप मिलता है. 'जरा हटके जरा बचके' को बहुत अच्छे रिव्यूज तो नहीं मिले, लेकिन आलोचना करने वालों ने भी इसे फैमिली के साथ एक बार देखने लायक तो बताया ही है. फैमिली ऑडियंस के लिए सूटेबल होना फिल्म के फेवर में काम करता नजर आ रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement