Advertisement

Zara Hatke Zara Bachke Trailer: प्यार, शादी फिर तलाक... मजेदार है सारा-विक्की की फिल्म का ट्रेलर, दिखा रोमांस

फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें सारा-विक्की की दमदार केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. लोगों को लगता है ये मूवी हिट होगी और इसकी सबसे बड़ी वजह है डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान. कॉमेडी रोमांटिक मूवीज में दोनों को महारथ हासिल है.

सारा अली खान-विक्की कौशल सारा अली खान-विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये फैमिली ड्रामा 2 जून को सिनेमाघरों में आएगी. पति-पत्नी के रोल में दिखे विक्की और सारा की मैरिड ड्रामा का ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है.

सारा-विक्की की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

फिल्म में इंदौर के मध्यमवर्गीय शादीशुदा जोड़े की कहानी दिखाई गई है. कपिल और सौम्या का कॉलेज रोमांस शादी में तब्दील होता है. फिर कुछ समय बाद आता है कहानी में ट्विस्ट. हैप्पिली मैरिड लाइफ जी रहे सौम्या-कपिल की शादी में मनमुटाव आता है. दोनों की शादीशुदा जिंदगी के सुर बदल जाते हैं. बात यहां इतनी बिगड़ जाती है कि तलाक की नौबत आती है. इसके बाद शुरू होती है लड़ाई झगड़ों की कहानी. कहानी में इस बार तलाक सह-परिवार होगा. खट्टी मीठी शरारतों से बनी फिल्म में विक्की-सारा का रोमांटिक अंदाज भी दिखाया गया है.

Advertisement

देखें ट्रेलर..

फैंस को पसंद आया ट्रेलर

ट्रेलर में सारा-विक्की की दमदार केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. लोगों को लगता है ये मूवी हिट होगी और इसकी सबसे बड़ी वजह है डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान. कॉमेडी रोमांटिक मूवीज में दोनों को महारथ हासिल है. सारा और विक्की को पहली बार स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं है. करियर के लिहाज से बात करें तो ये फिल्म दोनों के लिए अहम होने वाली है. क्योंकि दोनों की पिछली रिलीज फिल्मों ने खास प्रदर्शन नहीं किया है.

सारा-विक्की की फिल्म का हिट होना जरूरी

विक्की की 2019 में आई उरी के बाद से कोई फिल्म हिट नहीं हुई है. उनकी भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप, सरदार उधम, गोविंद नाम मेरा फ्लॉप रहीं. वहीं सारा अली खान की लव आजकल, कुली नंबर 1, गैसलाइट ने दर्शकों को निराश किया. ओटीटी पर आई सारा की अतरंगी रे को लोगों ने फिर भी पसंद किया था. लंबे समय बाद सारा और विक्की की फिल्म पर्दे पर रिलीज हो रही है. इसलिए फैंस को दोनों की अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीद है. देखना होगा ये फिल्म क्या कमाल करती है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement