Advertisement

बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली हैं Zareen Khan? एक साल से एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट

पिछले साल जब जरीन और श‍िवाशीष गोवा में वेकेशन मनाते स्पॉट किए गए थे, तब उनकी डेट‍िंग की खबरों ने तूल पकड़ा था. अगस्त 2021 में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफ‍िश‍ियल किया था.

जरीन खान-श‍िवाशीष मिश्रा जरीन खान-श‍िवाशीष मिश्रा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST
  • क्या शादी करने वाली हैं जरीन खान
  • एक साल से रिलेशनश‍िप में एक्ट्रेस
  • शादी पर जरीन ने की बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की पर्सनल लाइफ की खबरें अक्सर लाइमलाइट में आती रहती हैं. एक्ट्रेस पिछले लगभग एक साल से ब‍िग बॉस 12 फेम श‍िवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है और उनकी फोटोज भी सोशल मीड‍िया पर छाई रहती हैं. दोनों की ये तस्वीरें देख फैंस में जरीन और उनके बॉयफ्रेंड की शादी को लेकर काफी उत्सुकता है. लेक‍िन क्या सच में जरीन शादी कर रही हैं, इसका जवाब एक्ट्रेस ने दिया है. 

Advertisement

शादी को लेकर क्या है जरीन की राय? 

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में जरीन ने अपनी लव लाइफ और शादी के बारे में बातचीत की है. शादी के सवाल पर जरीन ने कहा- 'अभी कोई शादी नहीं है. अभी मैं और श‍िव एक-दूसरे को जान ही रहे हैं. एक साल हो चुका है और अब हम एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं. मुझे इस बात का एहसास हो चुका है क‍ि श‍िव मेरी तरह की शख्स‍ियत है. और मुझे लगता है क‍ि इसी वजह से उसके साथ मैं सहज महसूस करती हूं. मैं श‍िवाशीष के साथ बहुत खुश हूं. मैं अभी शादी जैसी किसी दूसरी चीज पर नहीं कूदना चाहती हूं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच

'मेरी सोच थोड़ी अलग है. मैं कंपेन‍ियनश‍िप में व‍िश्वास रखती हूं, ना क‍ि उसपर शादी जैसा कोई मुहर लगाना. आज के समय में टूटती शाद‍ियों को देखते हुए, मुझे लगता है क‍ि शादी इस बात की गारंटी नहीं देता क‍ि वो शख्स आपकी जिंदगी में हमेशा रहेगा या नहीं. मैं किसी पर उंगली नहीं उठा रही हूं, ये मेरी पर्सनल राय है. फिलहाल तो मैं और श‍िवाशीष बहुत हैप्पी फेज में हैं.'

Advertisement

Jr NTR का शर्टलेस फोटोशूट, फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स, यूजर्स बोले- ये नकली हैं

पिछले साल जब जरीन और श‍िवाशीष गोवा में वेकेशन मनाते स्पॉट किए गए थे, तब उनकी डेट‍िंग की खबरों ने तूल पकड़ा था. अगस्त 2021 में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफ‍िश‍ियल किया था. उन्होंने श‍िवाशीष के बर्थडे पर उनके साथ फोटोज शेयर कर अपने रिलेशनश‍िप को पब्ल‍िक किया था. 

कौन है जरीन का बॉयफ्रेंड? 

श‍िवाशीष मिश्रा, इंदौर बेस्ट ब‍िजनेसमैन है. उन्होंने ब‍िग बॉस 12 में कॉमनर के तौर पर हिस्सा ल‍िया था. उन्होंने इस शो में अपने दोस्त सौरभ पटेल के साथ एंट्री ली थी. श‍िवाशीष, काफी फ‍िटनेस फ्रीक हैं. वे अपनी फ‍िटनेस के लिए भी बहुत पॉपुलर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement