
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में अपने दादा जी को खोया है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को मां की तबीयत के बारे में जानकारी दी थी. साथ ही फैन्स को ईद और बर्थडे की मुबारकबाद देने के लिए शुक्रिया अदा किया था. 'वीर' एक्ट्रेस की मां की तबीयत अभी भी ठीक नहीं है. जरीन ने बताया है कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी बेहतरी के लिए एक्ट्रेस ने फैन्स से दुआ करने की अपील की है. जरीन ने बताया कि उनकी मां पिछले एक महीने से कई परेशानियों का सामना कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट
जरीन खान ने यह जानकारी फैन्स को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी. जरीन ने लिखा, "जानती हूं कि मैं लेट हो गई हूं, लेकिन आप सभी का शुक्रिया मुझे इतना प्यार और सपोर्ट देने के लिए. आपने जो ईद और जन्मदिन पर मुझे इतनी सारी दुआएं भेजीं, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. मैं माफी मांगती हूं कि मैं आप सभी को पर्सनली रिप्लाई नहीं कर पाई. मैं अपनी मां की देखभाल में लगी हुई थी. पिछले डेढ़ महीने से उनका स्वास्थ्य बेहतर नहीं चल रहा है. वह अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं, अस्पताल में आना-जाना लगा हुआ है. वह दोबारा अस्पताल में भर्ती हुई हैं. मैं आप सभी से गुजारिश करती हूं कि मां के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करें, जिससे वह जल्दी अच्छी हो सकें."
मदर्स डे पर जरीन ने लिखी थी स्पेशल पोस्ट
जरीन ने मां को खास अंदाज में मदर्स डे की बधाई दी थी. जरीन ने पोस्ट में लिखा था, "हर दिन मेरे लिए मदर्स डे होता है, क्योंकि मुझे इसे मनाने के लिए एक दिन की जरूरत नहीं और न ही मुझे यह जताने की जरूरत है कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं मां. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं. जिन्होंने हर दिन आपको मेरी मां बनाया. आप मेरी दुनिया हैं. मेरी लाइफलाइन हैं. मेरी सबकुछ हैं. ऐसा लगता है, मानों मैं अभी भी आपके साथ अम्ब्लिकल कॉर्ड के जरिए जुड़ी हुई हूं और ऐसे ही जुड़ी रहना चाहती हूं."
एक्ट्रेस जरीन खान का डिजिटल डेब्यू, बताई प्रोजेक्ट डिटेल्स और रमजान का रुटीन
वर्कफ्रंट की बात करें तो जरीन खान हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'प्यार मांगा है' में नजर आई थीं. उनके इस गाने को काफी पसंद किया गया. फैन्स को उनकी को-स्टार संग केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी. उनके पास एक पंजाबी फिल्म है, जिसपर वह काम कर रही हैं.