
एक्टर जायद खान आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म 'मैं हूं ना' से जायद फेमस हुए थे. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के छोटे भाई का रोल निभाया था. आज हम आपको बता रहे हैं कि जायद खान को फिल्म 'मैं हूं ना' में काम कैसे मिला और शाहरुख ने उनसे पहली मुलाकात में जो सवाल पूछा, उसपर उनका रिएक्शन क्या था.
2004 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' में काम मिलने और शाहरुख खान के साथ पहली मुलाकात के बारे में जायद खान ने एक इंटरव्यू में बात की थी. जायद ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मुलाकात शाहरुख और फिल्म 'मैं हूं ना' की डायरेक्टर फराह खान से कहां हुई थी. जायद ने कहा था कि वह फराह को अपनी पहली फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' में एक गाना कोरियोग्राफ करने के लिए मनाने की कोशिश रहे थे. लेकिन बदले में उन्हें फिल्म 'मैं हूं ना' मिल गई.
शाहरुख ने किया था ये सवाल
फराह खान ने 'मैं हूं ना' के साथ डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था. इसमें जायद खान ने लकी उर्फ लक्ष्मण शर्मा का रोल निभाया था. वहीं शाहरुख खान, उनके सौतले भाई मेजर राम प्रसाद शर्मा के रोल में थे. जायद ने बताया था, 'मैं चाहता था कि फराह मेरी फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' के लिए एक गाना कोरियोग्राफ करें. मैं उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा था. वह मुझे अच्छे से नहीं जानती थीं. मैं खुद को संजय खान का बेटा और फरदीन खान का भाई बताता था, क्योंकि तब कोई मुझे नहीं जानता था.'
उन्होंने आगे बताया था, 'उन्होंने मुझे कहा मिलने आ जाओ और मैं उनके ऑफिस पहुंच गया. और फिर मैं शाहरुख खान के ऑफिस में था. मैंने कहा मैं एक फिल्म कर रहा हूं. उन्होंने ने कहा कि मैं तुम्हें 'मैं हूं ना' में रोल देने के बारे में सोच रही हूं और फिर शाहरुख खान आए, बहुत ही प्यारे और उदार जेंटलमैन.'
जायद खान बताते हैं, 'उन्होंने मुझे बैठाया और पूछा 'कैसे हो जायद? हम एक फिल्म के लिए सेकंड लीड की तलाश कर रहे हैं. फराह का कहना है कि तुम इसमें अच्छे रहोगे. लेकिन भाई एक बात बता, तुझे एक्टिंग आती है ना?' इस सवाल से मैं थोड़ा परेशान हुआ था. मेरे दिमाग में झट से आया कि मैं एक्टिंग फैमिली में पैदा हुआ हूं. जाहिर है कि एक्टिंग मेरे खून में है. लेकिन मैंने कहा हां भाई आती है. मैं एक्टिंग करने के लिए ही पैदा हुआ था. फिर बाकी चीजें इतिहास बन गईं. मीटिंग खत्म होने के बाद फराह खान ने अपनी गाड़ी में बैठते हुए मुझे कहा अपना नाप भेज देना, तुम मेरी फिल्म का हिस्सा हो.'
'काली' के पोस्टर पर फिल्ममेकर का जवाब, बोलीं- अरेस्ट नहीं 'लव यू Leena Manimekalai' डालें'
बॉलीवुड में कर रहे कमबैक
जायद खान को पिछली बार टीवी सीरियल हासिल में देखा गया था. पिछले काफी समय से जायद खान बड़े पर्दे से गायब हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वह अपनी फोटोज को पोस्ट करते रहते हैं. इस साल अप्रैल में जायद ने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज शेयर की थीं. साथ ही उन्होंने हिंट दिया था कि वह जल्द एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर रहे हैं. उनकी नई बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही खत्म हुई है. अभी फिल्म को लेकर डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.