Advertisement

जीनत अमान ने तलाक के बाद पति को मौत से लड़ते देखा, लेकिन आखि‍री बार देखना नहीं हुआ नसीब

बॉलीवुड की ऑरिजिनल डीवा कही जाने वाली जीनत अमान ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी कड़वाहट भरी शादी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि उनके पति मजहर खान का निधन किडनी की समस्या के कारण हुआ. लेकिन मजहर की मां और बहन ने ये भी इजाजत नहीं दी कि वो अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें.

जीनत अमान जीनत अमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

बॉलीवुड की लेजेंड एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं जीनत अमान अक्सर अपने निभाए किरदारों की वजह से चर्चा में रहती थीं. 'हरे रामा हरे कृष्णा' 'सत्यम शिवम् सुन्दरम' 'डॉन' और 'कुर्बानी' जैसी फिल्मों में उन्होंने कितने ही ऐसे रोल किए जो अपने समय से बहुत आगे के कहे गए. इन किरदारों के कारण कई बार विवाद भी हुआ. लेकिन जीनत सिर्फ ऑनस्क्रीन किरदारों के लिए ही विवादों में नहीं रहीं. उनकी पर्सनल लाइफ भी कई विवादों में रही और एक ही साल बाद संजय खान से उनकी शादी टूटना खूब सुर्खियों में आया.

Advertisement

इसके बाद एक्टर मजहर खान के साथ उनकी शादी भी बहुत विवादित रही थी और इस के बारे में जब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, तब लोगों को उनका दुख पता चला. जीनत ने बताया था कि उन्होंने शादी का फैसला इस चिंता में किया था कि उनकी उम्र बीती जा रही है और पता नहीं वो बाद में मां बन पाएंगी या नहीं. 

मां बनने के लिए की थी शादी 
जीनत ने सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने मजहर खान से क्यों शादी की थी. उन्होंने कहा, 'उस समय, दूसरी किसी भी चीज से ज्यादा  मैं मां बनने के लिए तैयार थी. मुझे लगा कि मेरी बायोलॉजिकल क्लॉक तेजी से भाग रही है और मुझे सच में बच्चे चाहिए थे. और सच कहूं तो मैंने इसी वजह से शादी की थी क्योंकि मेरा हकीकत में यही मानना है कि शादी करने का एकमात्र कारण परिवार बढ़ाना होता है. और उस समय मैं तैयार थी. इसलिए मैंने शादी कर ली'. 

Advertisement

पति के निधन से पहले टूट गयी थी शादी 
जीनत के पति मजहर खान का 1998 में किडनी की समस्या के बाद निधन हो गया था, लेकिन इससे पहले ही दोनों अलग हो चुके थे. जीनत ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि उनके पति को प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स की लत लग गई थी. जीनत ने बताया कि इस शादी में इतनी कड़वाहट आ चुकी थी कि मजहर के परिवार ने उन्हें, अपने पति के अंतिम संस्कार में भी नहीं आने दिया था. जीनत ने बताया था कि उन्होंने मजहर के ठीक होने के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी थी और उन्हें उम्मीद थी कि वो किसी से किडनी ले लेंगे. 'मुझे लगा था कि वो ठीक हो जाएंगे. इसलिए उनकी डेथ... (एक बड़ा सदमा थी)' जीनत ने कहा.

उन्होंने आगे बताया, 'और सबसे बुरा ये था कि वो (मजहर के घरवाले) मुझे आखिरी बार देखने की इजाजत भी नहीं दे रहे थे. उनकी मां और बहन, उन्हें छोड़ने के लिए मुझे सजा देने की कोशिश कर रहे थे. ये एक बुरी फिल्म की तरह था. क्योंकि वो एक ऐसे व्यक्ति थे जिसे मैंने अपनी जिंदगी के कई साल दिए थे. वो मेरे बच्चों के पिता  थे और जब मैंने पूछा कि क्या मैं आ सकती हूं... मुझे कहा गया- 'नहीं तुम नहीं आ सकती. तुम अपनी अंतिम श्रद्धांजलि देने नहीं आ सकती.' जीनत ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि मजहर के परिवार के साथ उनके रिश्ते में 'बहुत गुस्सा, कड़वाहट और नफरत भर गई थी.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement