Advertisement

जब सेट पर एक घंटे लेट आई जीनत अमान, एक्टर ने काटी फीस, फ‍िल्म सेट में बांट दी

जीनत अमान ने फिरोज खान को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि फिरोज सबसे करिश्माई शख्स थे. एक फिल्म का ऑफर रिजेक्ट करने पर उन्होंने एक्ट्रेस को खरी-खरी सुनाई तो वहीं सेट पर देर से आने पर उनकी फीस काट ली थी.

जीनत अमान, फिरोज खान जीनत अमान, फिरोज खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

जीनत अमान बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में से एक रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में की थी. अपने लगभग 6 दशक लंबे करियर में जीनत ने कई सितारों और डायरेक्टर के साथ काम किया है. इन्हीं में से एक थे फिरोज खान. बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो से विलेन और फिर डायरेक्टर बनने वाले फिरोज खान का जलवा बड़े पर्दे पर अलग ही था. ऐसे में अब जीनत अमान ने फिरोज खान को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement

जीनत ने सुनाया किस्सा 

जीनत ने अपने पोस्ट की शुरुआत साल 2023 के ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के शब्द rizz से की है. रिज, Charisma शब्द का शॉर्ट फॉर्म है. उन्होंने कहा कि अगर वो किसी rizz वाले इंसान को जानती हैं तो वो फिरोज खान हैं. जीनत के मुताबिक, फिरोज खान का करिश्मा अलग ही था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे फिरोज ने एक्ट्रेस के एक प्रोजेक्ट को रिजेक्ट करने पर उनसे नाराज हो गए थे. और कैसे सेट पर लेट आने पर उन्होंने जीनत की दिनभर की फीस काट ली थी.

फिरोज ने जीनत को कहे अपशब्द

जीनत अमान लिखती हैं, 'फिरोज और मेरी शुरुआत थोड़ी खराब हुई थी. 70 का दशक था, मेरे सितारे बुलंद थे, और उन्होंने मुझे टेलीफोन पर एक रोल ऑफर करने के लिए कॉल किया था, जो उनके प्रोडक्शन में बन रही थी. वो एक सेकंड लीड रोल था, तो मैंने विनम्रता से उन्हें मना कर दिया. फिरोज बहुत गुस्सा हो गए थे और उन्होंने मुझे खूब खरी-खरी सुनाना शुरू कर दिया. उस वक्त टेलीफोन का रीसीवर अपने कान से हटाकर मैं खड़ी रही थी.'

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, 'कई महीनों बाद उन्होंने मुझे फिर कॉल किया. इस बार उन्होंने अपनी बात की शुरुआत 'ये लीड रोल है तो इसे रिजेक्ट मत करना' से की थी. और इस तरह मैंने कुर्बानी फिल्म की कास्ट कोई जॉइन किया था. मैं अपने कैप्शन में सेट्स पर किए जाने वाले सही व्यवहार की बात करती हूं. तो मैं फिरोज का इस मामले में मुझपर असर बताना कैसे छोड़ सकती हूं.'

एक्ट्रेस के लेट होने पर काटी फीस

जीनत ने आगे कहा, 'मैं बहुत लगन से काम करने वाली इंसान हूं. लेकिन एक बार मेरी जवानी का मुझपर जोर हुआ. हमें अगले दिन शूट पर जल्दी बुलाया गया था, फिर भी मैं रात को एक पार्टी जाने के लिए तैयार हो गई. वो एक कमाल की रात थी, जिसमें डांस हुआ और ड्रिंक्स चलीं. जाहिर है कि अगली सुबह मैं शूट पर एक घंटा देर से पहुंची थी. फिरोज अपने कैमरा के पीछे आग बबूला हो रहे थे. इससे पहले कि मैं उनसे कुछ कहती, उन्होंने मुझे चुप करा दिया. उन्होंने कहा था, 'बेगम आप देर से आई हैं. इस देरी की कीमत आपको देनी होगी.' कोई बहस नहीं, कोई डांटना नहीं, लेकिन ये बात जरूर है कि उन्होंने मेरी फीस काट ली थी और उसे क्रू को एक घंटे की देरी के लिए दे दिया था.'

Advertisement

जीनत अमान के इस किस्से को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस के पोस्ट पर कई प्यारे कमेंट्स आए हैं. फिल्म 'कुर्बानी' में जीनत और फिरोज खान ने साथ काम किया था. इसमें उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया. मूवी हिट साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement