Advertisement

72 साल की जीनत अमान ने यंग जनरेशन को प्यार-रिश्तों पर दी सलाह, बताया किसे कर रहीं डेट

72 साल की जीनत अमान यंग जनरेशन के साथ अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े किस्से शेयर करती हैं. साथ ही उन्हें प्यार, रिश्तों, जीवन को लेकर सलाह भी देती हैं. अब उन्होंने वैलेंटाइन डे 2024 के मौके पर अपने यंग फैंस को डेटिंग टिप्स दी हैं.

जीनत अमान जीनत अमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

जीनत अमान बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रही हैं. बड़े पर्दे पर कमाल करने के बाद अब वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 72 साल की जीनत अमान यंग जनरेशन के साथ अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े किस्से शेयर करती हैं. साथ ही उन्हें प्यार, रिश्तों, जीवन को लेकर सलाह भी देती हैं. अब उन्होंने वैलेंटाइन डे 2024 के मौके पर अपने यंग फैंस को डेटिंग टिप्स दी हैं.

Advertisement

जीनत ने ये टिप्स उन प्यार करने वालों को दी हैं, जिनकी फैमिली जाति-धर्म, क्लास और लिंग की वजह से उनके पार्टनर पर पसंद नहीं करती. वैलेंटाइन डे पर जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने यंग जनरेशन को रिलेशनशिप टिप्स दी. साथ ही बताया कि अब वो किसे डेट कर रही हैं.

जीनत अमान ने दी सलाह

जीनत अमान ने अपनी कुछ कूल फोटोज शेयर की है. इनके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे जैसा एक अकेला पंछी प्यार के बारे में क्या जान सकता है. सच कहा जाए तो मैं ये तय नहीं कर पा रही हूं कि आपने मुझसे ये कैप्शन लिखने के लिए कहा, ये शानदार बात है या फिर बेवकूफी. मैं अपनी गरिमा रखते हुए इसे शानदार बात मानूंगी. मैं कहना चाहती हूं कि विफलता, सफलता से बेहतर शिक्षक होती है. इसलिए मैं शायद एक या दो सलाह शेयर करने के लिए अच्छी स्थिति में हूं.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'अगर आपकी फैमिली जाति, वर्ग, धर्म, लिंग या ऐसे किसी अन्य विभाजनकारी मुद्दे के कारण आपके रिश्ते का विरोध करती है, तो उन्हें चुनौती दें. लेकिन अगर वो इन कारणों से आपके साथी को नापसंद करते हैं, तो उनकी बात सुनें. मैं ये नहीं कह रही हूं कि वह सही हैं... मैं यह कह रही हूं कि अक्सर हमारी फैमिली भ्रामक नजरिया दे सकती है. निश्चित रूप से एक या दो मौके ऐसे आए हैं जब मैंने सोचा कि काश मैंने अपनी मां की बात सुनी होती.'

नए शख्स को डेट करने को लेकर जीनत अमान ने सलाह देते हुए लिखा, 'रिश्ते के शुरुआती कुछ मुश्किल महीने आपको आपकी समझ से दूर रखते हैं. ये आमतौर पर मोह और वासना की तरह होते हैं, इसे प्यार समझने की गलती न करें. उन मोर्चों पर अनुकूलता भी आवश्यक है.'

सेल्फ लव को लेकर कही ये बात

जीनत अमान का कहना है कि अब वो खुद को डेट कर रही हैं. उन्होंने लिखा, 'इन दिनों मैं खुद को डेट कर रही हूं. मैं अपने लिए वह सभी चीजें करती हूं जो एक प्यार करने वाला, लॉन्ग-टर्म पार्टनर करता है. अगर आपको कोई ऐसा इंसान नहीं मिल रहा है जो आपसे उतना प्यार कर सके जिसके आप हकदार हैं, तो यह अपने आप से प्यार करने के लिए बहुत हैं.' एक्ट्रेस के पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement