Advertisement

लव जिहाद पर मध्य प्रदेश सरकार के फैसले से खुश नहीं जीशान अय्यूब, कही ये बात

जीशान के इस ट्वीट को देशभर के तमाम लोगों का समर्थन मिल रहा है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब जीशान ने किसी मुद्दे पर कुछ कहा हो. सीएए और एनआरसी के विरोध में भी वे दिखे थे.

जीशान अय्यूब जीशान अय्यूब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

देश में लव जिहाद हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है. इसे लेकर बहस कोई नई बात नहीं है. अब मध्यप्रदेश सरकार ने इसपर बड़ा निर्णय लेने के भी संकेत दे दिए हैं. गृह मंत्री ने कह दिया है कि अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद को लेकर विधेयक लाया जा रहा है. लव जेहाद पर 5 साल कारावास की सजा का प्रवधान रहेगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ये बात बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब समेत कई सारे कलाकारों को हजम नहीं हो रही है. जीशान ने तो सरकार के इस प्रवधान का सोशल मीडिया पर विरोध भी कर दिया है.

Advertisement

जीशान अय्यूब ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने लिखा- 'प्यार करने पर जेल जाना पड़ेगा!!! या प्यार करने से पहले धर्म देखना पड़ेगा!!! घबराइए मत, नफरत करने पर कोई नहीं टोकेगा, बल्कि तालियां बजाईं और बजवाईं जाएंगी!! लव जिहाद जैसे झूठ पर कानून बनाया जा रहा है! वाह साहेब वाह!!!' जीशान के इस ट्वीट को देशभर के तमाम लोगों का समर्थन मिल रहा है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब जीशान ने किसी मुद्दे पर कुछ कहा हो. सीएए और एनआरसी के विरोध में भी वे दिखे थे. वे अपनी बात बेबाकी से कहते हैं.

एक्टर जीशान अय्यूब द्वारा किया गया ट्वीट

देखें: आजतक LIVE TV

छलांग फिल्म में पसंद किया जा रहा अभिनय

वर्क फ्रंट की बात करें तो जीशान अय्यूब इनदिनों छलांग फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच सुर्खियों में हैं. जीशान फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आए हैं. फिल्म में उनके अभिनय की भी खूब सराहना की जा रही है. इसके अलावा वे अ सिंपल मर्डर और अतरंगी रे जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं. नो वन किल्ड जैसिका से जीशान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे तुन वेड्स मनु, रांझणा, शाहिद, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, रहीस, ट्यूबलाइट, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, जीरो, मणिकर्णिका, आर्टिकल 15 और मिशन मंगल जैसी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement