Advertisement

पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan को याद आ रहा बॉलीवुड, बोले - दोस्तों के टच में हूं

'जिंदगी गुलजार है', 'हमसफर' और 'कुछ प्यार का पागलपन' जैसे सीरियल्स में काम करने वाले फवाद खान करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं. पाकिस्तानी धारावाहिकों से पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया. जिसके बाद उन्हें 'खूबसूरत', 'कपूर एंड सन्स' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला.

फवाद खान फवाद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • फवाद खान को याद आता है बॉलीवुड
  • मुंबई को भी मिस करते हैं फवाद खान
  • क्या है फवाद का नया प्रोजेक्ट?

2016 में हुए उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकार को भारत में काम करने से मना कर दिया गया था. हमले के बाद कई बेहतरीन पाकिस्तानी आर्टिस्ट हिंदुस्तान छोड़ कर चले थे. हांलाकि, उनके जाने के बाद भी फैंस उन्हें भूल नहीं पाये हैं. इन्हीं चंद उम्दा कलाकारों में से एक फवाद खान भी हैं. बॉलीवुड फिल्मों से पहले फवाद खान अपने धारावाहिकों के जरिये फैंस के दिलों में जगह बना चुके थे. ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ फैंस ही फवाद को मिस करते हैं. फवाद भी बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी मिस करते हैं. 

Advertisement

फवाद खान को आती है बॉलीवुड की याद
'जिंदगी गुलजार है', 'हमसफर' और 'कुछ प्यार का पागलपन' जैसे सीरियल्स में काम करने वाले फवाद खान करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं. पाकिस्तानी धारावाहिकों से पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया. जिसके बाद उन्हें 'खूबसूरत', 'कपूर एंड सन्स' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. फवाद खान बॉलीवुड में अपनी जगह बना ही रहे थे कि उरी हमला हुआ और उसके बाद उन्हें भारत छोड़ कर जाना पड़ा. 

शादी पर रेड लहंगा पहनना था कटरीना का सपना, जानें कैसे गुपचुप हुईं तैयारिया

फवाद के जाने के बाद फिल्मी फैंस ने उन्हें बहुत मिस किया और आज भी करते हैं. हाल ही में जब फवाद खान से पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड को मिस करते हैं. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा 'हां'. फिल्म कंपेनियन को दिये गये इस इंटरव्यू में फवाद खान बॉलीवुड के बारे में दिल से बात करते दिखाई दिये. फवाद खान कहते हैं कि 'मैं बॉलीवुड को मिस करता हूं. मैंने वहां कई अच्छे फ्रेंड्स भी बनाये हैं.' आगे वो कहते हैं कि 'मैं आज भी उन दोस्तों के टच में हूं.' 

Advertisement

मुंबई को भी मिस करते हैं फवाद 
फवाद खान सिर्फ दोस्तों को ही नहीं, बल्कि मुंबई को भी मिस करते हैं. वो कहते हैं कि 'मुझे मुंबई की याद आती है. मुझे लगता है कि ये एक खूबसूरत शहर है. मैं जिन भी शहरों में गया हूं. एक प्यारा अनुभव रहा है.' बॉलीवुड में फवाद खान आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए थे. फिलहाल फवाद खान अपनी अपकमिंग डिजिटल सीरीज में बिजी हैं, जिसका निर्देशन आसिम अब्बासी कर रहे हैं. 

कार्तिक आर्यन को 'दोस्ताना 2' से निकालने के बाद करण जौहर बंद कर रहे प्रोजेक्ट?

फवाद खान के साथ सीरीज में सनम सईद भी होंगी, दोनों ने 8 साल पहले 'जिंदगी होगी गुलज़ार' में काम किया था. फैंस एक बार फिर इनकी जोड़ी को साथ देखने के लिये एक्साइटेड हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement