
तापसी पन्नू स्टारर 'रश्मि रॉकेट' अपनी रिलीज के लिए तैयार हैं. यह फिल्म जी5 पर 15 अक्टूबर को रिलीज रही है. हर बीतते दिन के साथ फिल्म से कुछ नया रिलीज हो रहा है जिसने सभी के उत्साह को बढ़ा दिया है. निर्माताओं ने अब फिल्म का एक और गाना 'जिंदगी तेरे नाम' लॉन्च कर दिया है, जिसमें तापसी पन्नू और प्रियांशु पेन्युली हैं.
रिलीज हुआ फिल्म का नया गाना
'जिंदगी तेरे नाम' एक भावनात्मक रचना है जो हर किसी के दिल को छू लेगा. अमित त्रिवेदी ने इस गाने को गाया और कंपोज किया गया है. प्यार और जिंदगी पर बने इस गाने के साथ अमित त्रिवेदी ने फिर से अपना जादू बिखेर दिया है. अमित त्रिवेदी के प्रशंसकों के लिए 'जिंदगी तेरे नाम' गाना किसी ट्रीट से कम नहीं है. कौसर मुनीर ने इसके लिरिक्स लिखे हैं.
'जिंदगी तेरे नाम' उन सभी कपल्स को समर्पित है, जो असफलताओं से गुजरते हैं, लेकिन एक साथ चुनौतियों का सामना करते हैं. इस गाने को रश्मि (तापसी) पर खूबसूरती से चित्रित किया गया है, जो अपने पेशेवर जीवन में एक कठिन समय से गुजर रही है. इससे उसके निजी जीवन पर भी प्रभाव पड़ रहा है. हालांकि उसके पास अपने पार्टनर (प्रियांशु) का समर्थन है, जो इस कठिन समय में उसके साथ है.
Rashmi Rocket की शूटिंग के दौरान घायल हुई थीं तापसी, बताया कैसे की वापसी?
तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गाना शेयर करते हुए लिखा, ''तू जो डगमगाया साथी, साथ हम भी थम गए.'' सुनें गाना यहां:
रोनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडड़िया द्वारा निर्मित, नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित और आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित, फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और सुप्रिया पिलगांवकर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का प्रीमियर जी5 पर 15 अक्टूबर को होगा.