Advertisement

Zindaginama Trailer: मेंटल हेल्थ इश्यू पर बात करती है 'जिंदगीनामा', दिल छू लेगा सीरीज का ट्रेलर

ऐसी दुनिया में जहां कुछ लड़ाइयां खामोशी से लड़ी जाती हैं, उनकी गूंज अक्सर अनसुनी रह जाती है. हमारे अंदर के संघर्षों को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. फिर भी वे हमें इतनी गहराई से आकार देते हैं, जिन्हें हम हमेशा व्यक्त नहीं कर सकते. सोनी लिव की नई सीरीज 'जिंदगीनामा', 6 अनूठी कहानियों को ला रहा है.

श्रेयस तलपड़े, प्राजक्ता कोली श्रेयस तलपड़े, प्राजक्ता कोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

सोनी लिव अपनी नई एंथोलॉजी सीरीज 'जिंदगीनामा' लेकर आया है. इसमें जागरूकता, उम्मीद, बदलाव और ताकत की छह कहानियां दिखाई जाने वाली हैं. सीरीज में मेंटल हेल्थ इश्यू पर खुलकर बात की गई है. अलग-अलग कहानियों में अलग-अलग किरदार मुश्किलों का सामना करते नजर आ रहे हैं. वो अपनी बीमारी का सामना कैसे करते हैं ये देखने वाली बात होगी.

रिलीज हुआ जिंदगीनामा का ट्रेलर

Advertisement

ऐसी दुनिया में जहां कुछ लड़ाइयां खामोशी से लड़ी जाती हैं, उनकी गूंज अक्सर अनसुनी रह जाती है. हमारे अंदर के संघर्षों को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. फिर भी वे हमें इतनी गहराई से आकार देते हैं, जिन्हें हम हमेशा व्यक्त नहीं कर सकते. सोनी लिव की नई सीरीज 'जिंदगीनामा', 6 अनूठी कहानियों को ला रहा है. इस कहानियों के शीर्षक है 'भंवर', 'स्वागतम', 'वन+वन', 'केज्ड', 'पपेट शो' और 'पर्पल दुनिया'.

ये सीरीज मेंटल हेल्थ इश्यू के साथ जी रहे लोगों के इमोशन्स को दिखाती है. हर स्टोरी काफी इंटेंसिटी के साथ आपको अपने साथ जोड़ लेती है. इसी के साथ आपके सामने किरदारों के स्ट्रगल और सर्वाइवल को रखा जाता है. इस सीरीज में कुछ असाधारण कलाकार को लिया गया है, जो अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. सीरीज का ट्रेलर आपको इसमें नजर आने वाले किरदारों की जिंदगी और मेंटल हेल्थ इश्यू की झलक देता है. ट्रेलर से साफ है कि ये सीरीज जबरदस्त होने वाली है.

Advertisement

'जिंदगीनामा' में श्वेता बसु प्रसाद, प्रिया बापट, प्राजक्ता कोली, यशस्विनी दयामा, लिलेट दुबे, श्रेयस तलपड़े, अंजलि पाटिल, सुमीत व्यास, इवांका दास, मोहम्मद समद, शिवानी रघुवंशी, सयानदीप सेनगुप्ता, श्रुति सेठ और तन्मय धनानिया अहम किरदारों को निभाते दिखने वाले हैं. इस सीरीज में दिखाई जाने वाली अलग-अलग कहानियों का निर्देशन आदित्य सरपोतदार, सुकृति त्यागी, मिताक्षरा कुमार, डैनी मामिक, राखी सांडिल्य और सहान ने किया है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट, एन एंटीमैटर प्रोडक्शन, एमपॉवर संग मिलकर 'जिंदगीनामा' को प्रस्तुत कर रहा है. इस विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस यानी 10 अक्टूबर से 'जिंदगीनामा' सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement