अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश का तीसरा दिन भी काफी शानदार रहा. कपल के थर्ड डे इवेंट में महाआरती समारोह रखा गया था. इस दौरान सलमान खान से लेकर शाहरुख खान सहित बी टाउन के सभी सितारे रॉयल अंदाज में नजर आए. सबसे पहले हम आपको आलिय, दीपिका, करीना की ड्रेस दिखाते हैं और डिजाइनर से रेटिंग मांगते हैं.