अन्नू कपूर, मनोज जोशी और परितोष त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' रिलीज हो गई है. आजतक के मंच पर हर सवाल के जवाब दिया फिल्म हमारें बारह की टीम ने कहा कि फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर कई जगह विरोध है. धर्म विशेष सो जोड़कर देखा रहे हैं फिल्म का विरोध करने वाले. देखें.