बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापे मारे हैं. इनके अलावा आयकर विभाग ने विकास बहल और प्रोड्यूसर मधू मंटेना की प्रॉपर्टीज़ पर भी छापे मारे हैं. Kwan टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी पर भी रेड मारी गई. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मुंबई और पुणे की करीब तीस प्रॉपर्टीज़ पर छापा मारा. ये सारा मामला टैक्स की चोरी का है, जो फैंटम फिल्म्स और तीन अन्य कंपनियों से जुड़ा है. अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू केंद्र सरकार के कड़े आलोचक रहे हैं. दोनों किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट्स भी करते रहे हैं. यानी अनुराग और तापसी दोनों सरकार की राय से अलग और सरकार विरोधी राय रखने वाले विचार व्यक्त करते आए हैं. इसीलिए आज सोशल मीडिया पर ये सवाल भी ट्रेंड कर रहे हैं कि क्या सरकार की आलोचना और इस इनकम टैक्स रेड में आपस में कोई संबंध है ?