बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में सबसे बड़ा नाम सामने आया है. NCB को दीपिका पादुकोण की ड्रग चैट मिली है जिसमें वो ड्रग के लिए क्वॉन कंपनी से जुड़ी करिश्मा से ड्रग के बारे में पूछ रही हैं. इसके साथ ही इस मामले पर सियासत भी पूरे जोर है. संजय राउत ने सांसदों के भी ड्रग्स टेस्ट की बात कही थी. देखें इस पर क्या बोले मनोज तिवारी.
Bhojpuri actor and BJP MP Manoj Tiwari has responded to Shiv Sena’s Sanjay Raut demand on drug test of leader. Watch what he said.