1986 में एक फिल्म आई थी-लॉकेट. इस फिल्म के निर्माता थे आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन. फिल्म को बनने में करीब 8 साल लग गए. ताहिर हुसैन की सारी जमा पूंजी खत्म हो गई. उन्होंने करीब 36 फीसदी ब्याज पर रुपया लिया था, और कर्जदारों ने उनका ऐसा जीना मुहाल किया कि पूरा परिवार लगभग सड़क पर आ गया था. आमिर खान बचपन से फिल्म निर्माण का रिस्क जानते हैं.