अन्नू कपूर चाहते हैं कि ओटीटी पर सेंसरशिप की सख्त जरूरत है. ओटीटी पर लिबर्टी के नाम पर रोजाना सेक्स, वॉयलेंस, गाली-गलौच बेचने को पाप बताने वाले अन्नू मानते हैं कि जल्द ही इंडस्ट्री और सरकार इस पर अपना रुख तय करे. अन्नू के अनुसार,'ओटीटी को कंट्रोल करने के लिए सेंसरशिप का होना जरूरी है.'