सतीश कौशिक की मौत के मामले में जिस विकास मालू का नाम सामने आ रहा है, उसकी खुद की जिंदगी भी कई सवालों में घिरी है. विकास मालू पर दूसरी पत्नी ने रेप और फिर जबरन शादी करने का आरोप लगाया है. सतीश कौशिक के साथ विकास मालू का क्या रिश्ता था? देखें ये रिपोर्ट.
Businessman Vikas Malu's name is coming to the fore in the case of Satish Kaushik's death. Vikas Malu has been accused of rape and then forcibly married by his second wife. What was Vikas Malu's relationship with Satish Kaushik? Watch this video for more details.