सोशल मीडिया सेंसेशन भुवन बाम अपनी नई सीरीज Taaza Khabar का सीजन 2 लेकर आ रहे हैं. उनके साथ हैं Shriya Pilgaonka, JaavedJaaferi, Mahesh Manjrekar. कहानी में इस बार बड़ा ट्विस्ट है- 500 करोड़ रुपये 14 दिन में कमाना. अब कैसे होगा ये मुमकिन. क्यों खास है बीबी की वाइन वाले टीटू मामा भुवन की ये सीरीज, सुनिए उनकी जुबानी, साथ ही जानिए जावेद जाफरी से फिटनेस टिप्स.