एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि नवाज ने उन्हें और अपने दोनों बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया है जबकि नवाज की टीम की तरफ से कहा गया है कि आलिया जिस बंगले की बात कर रही हैं वो नवाज की मां के नाम पर है. उस बंगले में कौन रहेगा या नहीं रहेगा ये फैसला लेना नवाज के हाथ में नहीं है.
Aaliya Siddiqui, the wife of actor Nawazuddin Siddiqui, has alleged that Nawaz has thrown her and their two children out of the house, while Nawaz's team has said that the bungalow that Aaliya is talking about belongs to Nawaz's mother.