सलमान खान की रेकी के केस में आज अहम पूछताछ हो रही है. मुंबई पुलिस कपिल पंडित से पूछताथ कर रही है. कपिल पंडित वही शख्स है जिसे नेपाल से गिरफ्तार किया गया था. कपिल पंडित से पूछताछ में ये खुलासा हुआ था कि सलमान खान पर हमले की दूसरी बार साजिश की गई थी. विश्ननोई गैंग की टारगेट पर सलमान खान थे. देखें.