बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की नेक्स्ट फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शिल्पा अब सालों बाद हंगामा 2 (Hungama 2) से एक बार फिर छा जाने के लिए तैयार हैं. आजतक से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बताया कि वे 14 सालों के लंबे वनवास के बाद मैं बतौर लीड हंगामा 2 से वापसी कर रही हूं और मुझे इस बात की बेहद खुशी है. शिल्पा ने आगे कहा कि मैंने ये नोटिस किया है कि जिस भी फिल्म में मेरा नाम अंजलि होता है वह फिल्म सुपरहिट जरूर होती है तो इस फिल्म में भी मेरा नाम अंजलि है, इसलिए मुझे लगता है कि ये फिल्म भी सुपरहिट होगी. हालांकि इस बार मैं फिल्मी पर्दे पर नहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही हूं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि मुझे दर्शकों का प्यार जरूर मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.