T-Series और मुकेश भट्ट की 'Vishesh Films' आशिकी-3 बनाने जा रहे थे. इस बीच T-Series ने 'तू ही आशिकी' या 'तू ही आशिकी है' नाम से एक फिल्म अनाउंस कर दी. जिसके बाद विशेष फिल्म्स ने T-Series के खिलाफ कोर्ट पहुंची. और अब फैसला मुकेश भट्ट के हक मे आया है. इसे लेकर मुकेश भट्ट और विशेष भट्ट से हुई खास बातचीत.