गीतकार ए एम तुराज़ ने ऐश्वर्या राय की गुजारिश, पद्मावती का घूमर, हीरामंडी के खूबसूरत गाने लिखे हैं. तकरीबन 12 सालों से वो संजय लीला भंसाली के चहेते गीतकार हैं. इतनी बड़ी कामयाबी के बाद भी उन्हें अपने हिस्से की शोहरत नहीं मिली है. किसान के बेटे गीतकार ए एम तुराज़ के आईकॉनिक गाने कैसे बने, पेमेंट गैप पर उन्होंने अपना पक्ष रखा. देखें खास इंटरव्यू.