फिल्म फैन्स में इस समय जिस एक फिल्म की चर्चा सबसे ज्यादा है, वो है रणबीर कपूर की 'एनिमल'. फिल्म का टीजर वीडियो आने के बाद से ही जनता में फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बनने लगा था. लेकिन ट्रेलर आने के बाद से तो 'एनिमल' हर फिल्म फैन की पहली चॉइस नजर आ रही है. ट्रेलर के दो दिन बाद ही मेकर्स ने फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट भी कर दी.