क्रुश ड्रग्स केस में बॉलीवुड मेगास्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आर्यन 8 अक्टूबर से ही मुंबई स्थित ऑर्थर जेल में हैं. उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आर्यन के जमानत याचिका पर आज भी सुनवाई जारी है. इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने अपना फैसला गुरुवार के लिए टाल दिया था. एनसीबी की टीम लगातार कोशिश कर रही है कि आर्यन को जमानत नहीं मिल पाए. एनसीबी का दावा है कि आर्यन के खिलाफ उनके पास ठोस सबूत मौजूद हैं. जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई है. देखें वीडियो.