फिल्म द कश्मीर फाइल्स, एक कहानी कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती हुई. इस फिल्म ने सिनेमाई पर्दे पर कमाल कर दिया है. फिल्म की कहानी ने लोगों को थोड़ी देर के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है. हर कोई जो थियेटर में जाकर इस फिल्म को देखकर लौटा, उसने अपने आप को कश्मीरी पंडितों से जुड़ा हुआ पाया. लोग फिल्म को बनाने वाले सदस्यों की तारीफ भी करते नहीं थक रहे हैं. इस फिल्म की जितनी तारीफ हो रही है उतनी ही सियासत भी. कई वजहों से फिल्म विवादों से घिरी हुई है. यही कारण है कि हम आपको विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी और भी कई फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.