निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ ने अपनी रिलीज के दूसरे इतवार को वह कर दिखाया है जो देश के सिनेमा इतिहास में हिंदी में रिलीज हुई कोई फिल्म अब तक न कर सकी। सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन दूसरे शुक्रवार के मुकाबले 100 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है और अब ये तय हो गया है कि फिल्म ‘गदर 2’ का कारवां जल्दी रुकने वाला नहीं.