देश भर में गणेश उत्सव की धूम है. विशेषकर महाराष्ट्र में. बॉलीवुड से सितारे भी बप्पा से आशीर्वाद ले रहे हैं. अभिनेता सलमान खान के घर भी गणपति बप्पा पधारे हैं. इस मौके पर सलमान खान ने बप्पा की आऱती की, उनकी पूजा की. पूजा पाठ की वीडियो सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.
Ganesh Utsav is celebrated all over the country. Especially in Maharashtra. Stars from Bollywood are also taking blessings from Bappa. Ganpati Bappa has also visited the house of actor Salman Khan.