मुंबई में शबाना आजमी के घर के अंदर हुई होली की पार्टी में कैसी मस्ती छाई हुई थी. शबाना आजमी की होली पार्टी बॉलीवुड में मशहूर है. जावेद अख्तर पूरी तरह होली के मूड में डूबे थे. पार्टी में फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ पहुंचे. अनु मलिक, रिचा चड्डढा, अली फजल, दिव्या दत्ता आदि सितारों ने पहुंचकर पार्टी की रौनक बढ़ाई.
The Holi party was held in Shabana Azmi's house in Mumbai. Farhan Akhtar arrived with his wife Shibani and stars like Anu Malik, Richa Chadha, Ali Fazal, Divya Dutta, and others also graced the event. Watch how Bollywood celebrated Holi.